आगरा. ब्यूरो यूनानी व आयुर्वेद विधा के डॉक्टर्स को लगातार खुद को अपडेट करते रहना होगा. मेडिकल साइंस में लगातार हो रहे बदलाव को अडॉप्ट करना होगा. आर्थिक रूप से संपन्न लोगों के साथ गरीबों को भी उपचार के लिए आयुर्वेद और यूनानी विधा से जोडऩा होगा. तभी वह समाज का भला कर सकते हैं. ये विचार यूनानी चिकित्सा सेवा उप्र के पूर्व निदेशक डॉ. मोहम्मद सिकंदर हयात सिद्दीकी ने व्यक्ति किए. वह सोमवार को वाटरवक्र्स स्थित होटल में नीमा नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय यूनानी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

अतिथियों का किया स्वागत
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर तीन बजे अतिथियों के परिचय और स्वागत से हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ। मोहम्मद सिकंदर हयात सिद्दीकी, विशिष्ट अतिथि जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ। सुधा महेंद्र प्रसाद सागर थीं। अन्य मंचासीन अतिथियों में नीमा के जिलाध्यक्ष डॉ। एमएम खान, संस्था के फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष डॉ। शिवकांत, सीनियर डॉक्टर एवं कवि डॉ। अरुण उपाध्याय, डॉ। यशपाल सिंह परमार, डॉ। अरुण सेंगर शामिल रहे। मंचासीन अतिथियों का नीमा आगरा के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिला आयुर्वेद यूनानी अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित कर सभी को यूनानी दिवस की बधाई दी। अध्यक्ष डॉ। एमएम खान ने कहा कि नीमा आगरा लगातार रूप से निशुल्क मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप एवं नीमा डॉक्टर्स के लिए उपयोगी सीएमई, क्षार सूत्र, पंचकर्म, हिजामा आदि पर वर्कशॉप का आयोजन कराती रही है। संचालन डॉ। मनीष मिश्रा ने किया। सचिव डॉ। करुणाकर दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ। डीएस वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ। यदुवीर सिंह, उपाध्यक्ष डॉ। रिंकू अग्रवाल, डॉ। इब्राहिम, डॉ। युनुस खान, डॉ। राजू खान, डॉ। नीतेश उपाध्याय, डॉ। मनीष गुप्ता, डॉ। मनोज कुमार, डॉ। अनुज जैन, डॉ। सुंदर सिंह, डॉ। दिनेश कुशवाह आदि मौजूद रहे।

पेट से शुरू होती हैं अधिकतर समस्याएं
कार्यक्रम में डॉ। श्वेता अग्रवाल ने बताया कि आयुर्वेद में हर रोग का इलाज है। वह अपने मरीजों का आज भी आयुर्वेद पैथी से ही उपचार करती हैं। आज अधिकतर रोगों की शुरुआत पेट से ही होती है। पेट खराब रहने या फिर प्रॉपर डायजेशन न होने से अन्य रोग शरीर में अपने पैर पसारते हैं।

डॉ। राजू चाहर का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में डॉ। राजू चाहर को नीमा आगरा की ओर से सम्मानित किया गया। डॉ। राजू एक एथलीट हैं। देश की कई बड़ी मैराथन में पार्टिसिपेट कर चुके हैं।

Posted By: Inextlive