आगरा: ब्यूरो भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बटेश्वर में आयोजित समारोह में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातों में अटल और नजर में 2024 का लोकसभा चुनाव रहा. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में स्थिर सरकार बनना अटल बिहारी वाजपेयी के समय शुरू हुआ. उनसे पूर्व अस्थिर सरकारें देश को कंगाल और कमजोर बना रही थीं. अस्थिर सरकार से होने वाले नुकसान का प्रत्यक्ष उदाहरण पाकिस्तान है. पाकिस्तान में आज लोगों को रोटी के भी लाले हैं जबकि देश में साढ़े तीन वर्ष से मोदी सरकार मुफ्त अनाज बांट रही है. उसने अगले पांच वर्ष की गारंटी भी दी है. मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव में स्थिर सरकार बनाने को भाजपा को चुनने का संदेश दिया. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए विरोधी दलों ने संगठन आइएनडीआइए बनाया है


जनता को उठाना पड़ता है नुकसानमुख्यमंत्री ने कहा कि अस्थिर सरकार होने पर केवल सत्ता में रहने वाले दलों का ही भला होता है। जनता को नुकसान उठाना पड़ता है। स्थिरता का यह पैमाना है कि इससे आर्थिक समृद्धि, खुशहाली के साथ विकास का माडल खड़ा होता है। अटल बिहारी वाजपेयी ने विकास की जो आधारशिला रखी थी, उसे पूर्ववर्ती सरकारों ने बिगाडऩे का काम किया, लेकिन मिटा नहीं सकीं। वर्ष 2017 में जब उप्र में भाजपा सत्ता में आई थी, तब प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था में छठे स्थान पर था। आज दूसरे स्थान पर है। यह ईश्वर की कृपा, अटल बिहारी वाजपेयी के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है। प्रदेश में खुशहाली लाने का काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि डबल इंजन की सरकार में उप्र देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनेगा।---------------------
राजनीतिक दलों का नाम लिए बगैर साधा निशानामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनीतिक दलों का नाम लिए बगैर उन पर निशाना सााधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार से पूर्व प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं थी। कारोबारी असुरक्षित थे। नौजवानों के लिए रोजगार नहीं था। किसान परेशान थे। भाजपा सरकार में प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ।

Posted By: Inextlive