आगरा. ब्यूरो पाइप्ड नेचुरल गैस पीएनजी की आपूर्ति बाधित होने के कारण रविवार को कंज्यूमर को सुबह से ही मुश्किल हुई. कुछ क्षेत्र में चाय और कुछ क्षेत्र में नाश्ता बन सका जिसके बाद आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई.अवकाश का दिन होने के कारण बच्चे स्कूल तो नहीं गए लेकिन बाजार से बेड़ई जलेबी का नाश्ता आया.वहीं कुछ लोगों ने इंडक्शन सहित वैकल्पिक संसाधन का प्रयोग किया.कंप्रेस्ड नेचुरल गैस सीएनजी आपूर्ति शनिवार रात से ही बाधित हो गई थी जिस कारण लोगों को पूरे दिन परेशान होना पड़ा.निर्धारित समय से एक घंटे पहले शाम पांच बजे आपूर्ति सुचारू होने का दावा किया गया लेकिन अधिकांश घरों में रात आठ बजे तक वैक्यूम के कारण आपूर्ति नहीं हो सकी थी.

बाजार से मंगाया खाना
गेल इंडिया लिमिटेड ने टेढ़ी बगिया स्थित सिटी गेट स्टेशन पर शनिवार रात 10 बजे से मरम्मत कार्य कराया था, जिस कारण रविवार शाम छह बजे तक 80 हजार कनेक्शन धारक की आपूर्ति बाधित रहने की ग्रीन गैस लिमिटेड ने सूचना दी थी। ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने सिलेंडर में बैकअप लेकर उससे लाइन में आपूर्ति की, लेकिन ये अपर्याप्त रही.लोगों ने सुबह से ही वैकल्पिक संसाधन एलपीजी चूल्हा, इंडक्शन निकाल लिए और बाजार से नाश्ता मंगाया।

वहीं दोपहर के खाने के लिए भी विभिन्न ऑनलाइन एप का उपयोग किया। शहर के विभिन्न अपार्टमेंट और सोसाइटी पर रविवार को फूड डिलीवरी ब्वॉय का मूवमेंट अधिक देखने को मिला। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट भी पहुंचे.वहीं 25 में से 19 सीएनजी स्टेशन से भी आपूर्ति नहीं होने के कारण आटो, कार चालकों को भी असुविधा हुई.ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया आपूर्ति शाम पांच बजे से सुचारू हो कर दी गई। लाइन में वैक्यूम आने के कारण कुछ क्षेत्र में रेग्युलेटर रीसेट किए गए।

80 हजार पीएनजी कनेक्शन हैं शहर में


पीएनजी अक्सर धोखा दे जाती है। रविवार को भी गैस नहीं आई। इसके चलते बाहर से खाना मंगाने पर मजबूर होना पड़ा।
सपना चाहर

ग्रीन गैस को सप्लाई पर ध्यान देना चाहिए। 15 घंटे से अधिक समय तक गैस सप्लाई प्रभावित रही। ऐसे में काफी परेशानी उठानी पड़ी।
नूतन शर्मा

ग्रीन गैस को पीएनजी सप्लाई बाधित होती है तो कोई वैकल्पिक ऑप्शन पर भी कार्य करना चाहिए। हर घर में वैकल्पिक ऑप्शन नहीं होता है। ऐसे में परेशान होना पड़ता है।
मोनल शर्मा


आपूर्ति शाम पांच बजे से सुचारू हो कर दी गई। लाइन में वैक्यूम आने के कारण कुछ क्षेत्र में रेग्युलेटर रीसेट किए गए।
विनय भारद्वाज, मीडिया को-ऑर्डिनेटर, ग्रीन गैस

Posted By: Inextlive