आगरा. ब्यूरो सूरज की किरणें मंगलवार को जब धरती पर पड़ेंगी तो लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह और उमंग लेकर आएंगी. लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में सुबह छह बजे से डिस्ट्रिक्ट की दोनों लोकसभा सीट आगरा और फतेहपुरसीकरी के लिए वोटिंग शुरू होगी. ऐसे मॉर्निंग में सबसे पहले आप भी लोकतंत्र के इस पर्व में शिरकत करें उसी के बाद अन्य कोई काम करें.

निडर होकर करें वोट: कमिश्नर
मतदान केंद्र के 200 मीटर तक लोग अपने वाहन ले जा सकेंगे। मतदान केंद्र पर आने वाले दिव्यांग, गर्भवती और वृद्ध मतदाताओं की पोङ्क्षलग बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी मदद करेंगे। यदि कहीं पर किसी तरह की कोई समस्या आती है तो 112 नंबर पर फोन कर सकते हैं। पुलिस आयुक्त जे। रविन्दर गौड ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं। मतदान केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि एक भी मतदाता ऐसा न हो जो कह सके कि उसे वोट नहीं डालने दिया गया। मतदान केंद्र पर आने वाले दिव्यांग, गर्भवती और अशक्त मतदाताओं की मदद करने के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अद्र्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। बूथ के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने देने के लिए फोर्स को कहा गया है। मतदान केंद्र पर आने वाले प्रत्येक वोटर को व्यवस्थित तरीके से लाइन में लगा सुनिश्चित किया जाएगा कि वह अपना वोट डाल सकें।

बूथ पर इस तरह डाल सकेंगे वोट
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि मतदाता अपने वाहनों से बूथ के बाहर तक पहुंच सकेंगे। जैसे ही मतदान का नंबर आएगा। सबसे पहले मतदान कार्मिक प्रथम द्वारा पहचान पत्र की जांच की जाएगी। सूची में अगर नाम है तो मतदाता को आगे जाने की अनुमति होगी। मतदान कार्मिक द्वितीय द्वारा सबसे पहले मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी में अमिट स्याही लगाई जाएगी फिर रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया जाएगा। मतदान कार्मिक तृतीय द्वारा कंट्रोल यूनिट को तैयार किया जाएगा और फिर मतदाता को मतदान का मौका मिलेगा। इलेक्ट्रानिक वोङ्क्षटग मशीन (ईवीएम) से अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट डाल सकेगा। बैलेट यूनिट दबाते ही बीप की आवाज आएगी। साथ ही वोटर वेरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) पर पर्ची तैयार हो जाएगी। यह पर्ची सात सेकेंड तक दिखाई देगी और फिर कटकर ड्राप बाक्स में गिर जाएगी।

----------------------------------

पोलिंग सेंटर पर तैनात बाहर का फोर्स
- 32 कंपनी केंद्रीय अद्र्ध सैनिक बल
- 02 कंपनी पीएसी
- 491 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर
- 6778 हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल
- 6069 होमगार्ड

आगरा कमिश्नरेट का तैनात फोर्स
- 99 इंस्पेक्टर
- 647 सब इंस्पेक्टर
- 987 हेड कॉन्स्टेबल
- 2154 कॉन्स्टेबल
- 758 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर

------------------------
थाना स्तर पर बनी पुलिस टीमें, मिनटों में पहुंचेगा फोर्स
सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना स्तर भी टीमें बनाई गई हैं। दारोगाओं को विशेष जिम्मेदारियां दी गई हैं। बीपीओ को लोकेशन साझा कर क्षेत्र में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। पोङ्क्षलग बूथों पर तैनात फोर्स के भोजन के इंतजाम के साथ कहीं भी समस्या की जानकारी मिलने पर चंद मिनटों में पुलिस फोर्स पहुंचेगा। थाना प्रभारी के साथ एसीपी और डीसीपी सभी के कार्य पर नजर रखेंगे। जरूरत के अनुसार टीमों को निर्देशित किया जाएगा।
-----------------------
थानों पर केंद्रीय बल और पुलिस की क्यूआरटी तैनात
केंद्रीय अद्र्ध सैनिक बल और पुलिस की एक-एक क्यूआरटी प्रत्येक थाने पर तैनात रहेगी। दोनों क्यूआरटी किसी भी जगह गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल पहुंचेंगी। क्यूआरटी में पांच-पांच जवान और पुलिसकर्मी रहेंगे। इनका सीधा संपर्क कंट्रोल रूम से होगा। इसके अलावा क्लस्टर मोबाइल भी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर गश्त करेंगी।
------------------------
पल-पल की गतिविधि पर नजर रखेंगे नियंत्रण कक्ष
आगरा कमिश्नरेट में तीन नियंत्रण कक्ष हैं। चार और स्थापित किए गए हैं। यह सभी नियंत्रण कक्ष मतदान के दौरान पल-पल की गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर थानों पर तैनात क्यूआरटी और क्लस्टर टीमों को इसकी जानकारी देंगे। इसके साथ ही अधिकारियों को भी निरंतर अपडेट करेंगे।

-------------------------
जिले में वोटर्स
- 38.71 लाख कुल वोटर्स
- 20.91 लाख मेल वोटर्स
- 17.80 लाख फीमेल वोटर्स
- 156 थर्ड जेंडर वोटर्स
- 4060 बूथ
- 18000 कर्मचारी दोनों लोकसभा क्षेत्रों में लगे हैं
- 63 जोनल मजिस्ट्रेट दोनों लोकसभा क्षेत्रों में हैं आगरा लोकसभा क्षेत्र में 22 और फतेहपुर सीकरी में 41 मजिस्ट्रेट लगे हुए हैं।
- 410 सेक्टर मजिस्ट्रेट दोनों लोकसभा क्षेत्र में हैंं आगरा लोकसभा क्षेत्र में 174 और फतेहपुर सीकरी में 236 मजिस्ट्रेट लगे हुए हैं।
- 20 प्रत्याशी मैदान में

आगरा की स्थिति
- 20.72 लाख वोटर्स
- 11.19 लाख मेल वोटर्स
- 9.53 लाख फीमेल वोटर्स
- 105 थर्ड जेंडर वोटर्स
- 2125 बूथ
- 174 सेक्टर मजिस्ट्रेट
- 22 जोनल मजिस्ट्रेट
- 11 प्रत्याशी मैदान में

सीकरी की स्थिति
- 17.98 लाख वोटर्स
- 9.72 लाख मेल वोटर्स
- 8.26 लाख फीमेल वोटर्स
- 51 थर्ड जेंडर वोटर्स
- 1935 बूथ फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में
- 41 जोनल मजिस्ट्रेट
- 236 सेक्टर मजिस्ट्रेट
- 09 प्रत्याशी मैदान में

----
वोटर्स की स्थिति
आगरा लोकसभा क्षेत्र :
विधानसभा क्षेत्र का नाम, मेल वोटर्स, फीमेल वोटर्स, थर्ड जेंडर, कुल मतदाता
एत्मादपुर, 251779, 213833, 16, 465628
आगरा कैंट, 260923, 219548, 32, 480493
आगरा दक्षिण, 200688, 170810, 28, 371526
आगरा उत्तर, 243336, 207881, 21, 451238
जलेसर, 162298, 141494, 8, 303800
---
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र :
आगरा ग्रामीण, 240934, 204177, 17, 445128
फतेहपुर सीकरी, 194797, 166932, 4, 361733
खेरागढ़, 181253, 154042, 4, 335301
फतेहाबाद, 173713, 147524, 7, 321244
बाह, 181622, 153778, 17, 335417
----
1850 बूथों की होगी वेब काङ्क्षस्टग
9 विधानसभा क्षेत्रों के 1850 बूथों की वेब काङ्क्षस्टग सुबह सात से शाम छह बजे तक होगी। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की मदद से वेब काङ्क्षस्टग को देखा जा सकेगा। अगर किसी बूथ में मतदान के दौरान किसी भी तरीके की कोई गड़बड़ी होती है तो आसानी से इसे पकड़ा जा सकेगा।
---
नोटा का भी है विकल्प
ईवीएम में सबसे नीचे इसमें से कोई नहीं (नोटा) का भी विकल्प दिया गया है। अगर किसी मतदाता को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आता है तो वह नोटा का विकल्प दबा सकता है।
------

मतदाता कार्ड के अलावा 12 विकल्प से कर सकते हैं मतदान
जरा ध्यान दें, अगर आपका नाम मतदाता सूची में है तो इसी दशा में आप मतदान कर सकते हैं। अगर मतदाता पर्ची नहीं पहुंची है तब भी आपको मतदान का मौका मिलेगा। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाता कार्ड के अलावा 12 विकल्प और भी दिए हैं। इनमें से किसी एक विकल्प की मदद से वोट डाल सकते हैं। वहीं अगर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, फर्जी मतदान या फिर अन्य किसी भी तरीके की शिकायतें इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में की जा सकती है। जिला प्रशासन ने इसके मोबाइल नंबर जारी किए हैं। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। पूर्व में अगर कोई भी मतदाता वोट डाल चुका है। मतदाता कार्ड भी है, लेकिन इस बार नाम नहीं है तो ऐसी दशा में मतदान की अनुमति नहीं मिलेगी।
-----------------
ये हैं वोटर कार्ड के ऑप्शन
आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक पासबुक, डाकघर से जारी पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना में जारी स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी यूडीआई कार्ड, केंद्र व राज्य सरकार या फिर लोक उपक्रम, पब्लिक लि। कंपनी द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, सांसद और विधायकों के सरकारी पहचान पत्र।
---
छह बजे से पहले लाइन में लगना जरूरी
मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। अगर मतदाता शाम छह बजे से पहले लाइन में लग जाता है तो ऐसी दशा में मतदान कर सकेगा। बशर्ते लाइन से वह अलग न हो। पीठासीन अधिकारी द्वारा टोकन जारी किया जाएगा। शाम छह बजे के बाद गेट को बंद कर दिया जाएगा। लाइन में लगे मतदाता मतदान कर सकेंगे।
---
यूं देख सकते हैं नाम
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में वोटर हेल्प लाइन की सुविधा दी गई है। इसमें मतदाता का नाम सूची में है या नहीं, इसकी मदद से आसानी से देख सकते हैं। प्रत्येक बूथ के 200 मीटर के दायरे से बाहर विभिन्न दलों का बस्ता रहेगा। इनके पास भी मतदाता सूची होगी। मतदाता पर्ची में भी बूथ का नाम अंकित है।
----
इन नंबरों पर कर सकते हैं कंप्लेन
- आगरा लोकसभा क्षेत्र : 0562-2976494
- फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र : 0562-2976495
- इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का ये है नंबर : 0562-2976491, 0562-2976492, 0562-2976497
- निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या फिर गूगल प्ले स्टोर से सी-विजिल एप को डाउनलोड किया जा सकता है। सी-विजिल एप में घर बैठे शिकायत की जा सकती है। फोटो या फिर वीडियो को भी अपलोड किया जा सकता है। शिकायत का 100 मिनट में निस्तारण करना होगा।

Posted By: Inextlive