आगरा : एयर मार्शल दिलीप कुमार ने शनिवार को मध्य वायु कमान, एयरफोर्स के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर का कार्यभार संभाल लिया। एयर मार्शल ने भारतीय वायु सेना की लड़ाकू विमान शाखा में फाइटर पायलट के रूप में आठ जून 1984 को कमीशन प्राप्त किया। मिग-21 और मिराज-2000 फाइटर विमान पर की गई ऑपरेशन उड़ानों सहित 2500 घंटे से अधिक विमान उड़ाने का अनुभव है। दिलीप कुमार सर्चर एमके और हेरोन विमान पर करीब आठ हजार घंटे तक कमांडर रहे हैं। इनकी विशिष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए अगस्त 1999 में वायु सेना मेडल (शौर्य) और जनवरी 2020 में अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।

Posted By: Inextlive