आगरा ब्यूरो पुलिस का काम चेङ्क्षकग करना है. तमाम मामले देखे हैं लेकिन यह ऐसा था कि खुद पुलिस हैरान रह गई. हेडलाइट बोनट और दरवाजों से लेकर कार का शायद ही कोई कोना बचा हो जहां शराब की बोतल न छिपाकर रखी गई हों. पुलिस जहां हाथ मारती बोतल निकल आती. ईंधन की टंकी छोड़कर पूरी कार में बोतल रखी थीं. उससे 1148 पौव्वा शराब बरामद की.


पुलिस ने वीडियो भी बनाया बरहन पुलिस ने मंगलवार रात को गांव नया बांस मोड़ पर चेङ्क्षकग के दौरान रिट््ज कार को रोका। चालक ने अपना नाम आस मोहम्मद निवासी फतेहाबाद बताया। पुलिस ने चेङ्क्षकग की तो कार की अगली और पिछली सीटों के नीचे शराब की बोतलें मिलीं। चालक से पूछताछ की तो उसने शराब की तस्करी कबूल ली। इसके बाद कार की गहराई से जांच शुरू हुई तो चारों दरवाजे भी भारी महसूस हुए। उसमें केबिन बनाकर बोतलें भरी हुई थीं। जो एक-एक कर गिरने लगीं। बोनट खोला तो उसमें भी बोतलें थीं। इस बीच नजर हेडलाइट पर गई। वह सही से नहीं लगी थी। खोला तो उसके अंदर भी बोतल थीं। पुलिस ने कार से शराब बरामदगी का पूरा वीडियो बनाया।

हरियाणा में बैठे हैं मददगार
थानाध्यक्ष बरहन राजीव कुमार ने बताया कि आस मोहम्मद ने 18 जनवरी को एक दुकान से शराब की बोतलें चोरी की थीं। पुलिस को उसकी तलाश थी। तस्कर ने बताया कि हरियाणा के रहने वाले कपिल की मदद से वह कार में शराब छिपाकर यहां लाया था। कपिल मौके से भाग निकला। वह शराब लेकर बिहार जा रहा था। बरामद शराब राजस्थान की है। जिसका मूल्य डेढ़ लाख रुपये है। आरोपी ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी।

Posted By: Inextlive