शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रही टूरिस्ट बस पर सोमवार को कार्रवाई की गई. रजिस्ट्रेशन नहीं दिखाने पर उनसे जुर्माना भी वसूल किया गया. पुलिस काफी समय से ओवर प्राइज और नो एंट्री मेें बसों को चलाने की कंप्लेन मिल रही थी इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने आरटीओ के साथ मिल कर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.

ताराचंद्रा
आगरा(ब्यूरो)। नेशनल व टूरिस्ट परमिट के अंतर्गत बसों को बुक करके सवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाता है। इन बसों में डग्गामारी नहीं की जा सकती है। किसी निर्धारित रूट पर फुटकर सवारी बस में बैठाने के लिए स्टेट परमिट बनाए जाने का प्रावधान है। वहीं उस टूर एंड ट्रेवल एजेंसी का भी रजिस्ट्रेशन आरटीओ में कराया जाता है।

राजस्व को पहुंचा रहे लाखों का नुकसान
थाना सदर और रकाबगंज क्षेत्र में एक्टिव फर्जी टूर एंड ट्रेवल्स बसों को दौड़ा रहे हैं। साथ ही बस में यात्रा करने वाली सवारियों से ओवर टिकट प्राइज लिया जा रहा है। ऐसे में बस में यात्रा करने वाले टूरिस्ट की सुरक्षा पर सवाल खड़ा है, वहीं नो एंट्री में भी शहरी सीमा में प्रवेश कर ऐसी बसें जाम का कारण बन रही हैं। वहीं राजस्व को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा रहा है।


पांच ट्रैवल एजेंसी पर की कार्रवाई
मामला संज्ञान में आने के बाद सीओ ट्रैफिक और आरटीओ की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। कंप्लेन मिलने के बाद सीओ मयंक तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को फेंक ट्रैवल्स संचालकों पर कार्रवाई की गई। मयंक तिवारी ने पांच फेंस ट्रैवल एजेंसी के चालान किए। वहीं कुछ को दस्तावेज पूरे नहीं होने पर हिदायत देकर छोड़ दिया।

सवारियों से वसूल रहे एक्स्ट्रा चार्ज
फेंक ट्रैवल्स द्वारा सवारियों से एक्स्ट्रा चार्ज वसूला जा रहा है, इस संबंध में सीओ ट्रैफिक मयंक तिवारी ने मामले की जांच की तो इसकी पुष्टी की गई। इस पर सीओ ने ऐसे बस परिचालक और एजेंसी के मालिकों को हिदायत देकर छोड़ दिया। जबकि कुछ एक के चालान भी किए।

नो एंट्री में नहीं मिलेगी एंट्री
प्राइवेट बसें शहर में अक्सर जाम का कारण बनती है। इसको ध्यान में रखते हुए ऐसे बस चालकों को नो एंट्री में प्रवेश नहीं की हिदायत दी गई है। सीओ ने बताया कि रोहता नहर तक वाहनों की नो एंट्री है, ऐसे में सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक वाहनों की एंट्री बंद रहती है, अगर, कोई वाहन नो एंट्री में पाया।
आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने सुयंक्त कार्रवाई में ट्रैफिक रूल्स को फॉलो नहीं करने वाले वाहनों के चालान कराए गए, वहीं रकाबगंज और सदर थाना क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ट्रेवल्स पर भी कार्रवाई की गई, मेरे द्वारा पांच चालान किए गए। वहीं नो एंट्री में बसों को प्रवेश नहीं मिलेगा, जाम, ओर ओवर प्राइज की कंप्लेन पर एक्शन लिया गया है।
मयंक तिवारी, सीओ ट्रैफिक

Posted By: Inextlive