पुलिस के सामने एक ऐसा गैंग सामने आया है जो नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल करके उनसे रुपए वसूलता है. हैरानी की बात है कि इस गैंग के अधिकतर सदस्य खुद भी छात्र हैं.

आगरा(ब्यूरो)। जब इस गैंग ने एक एक किशोरी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की तो पीडि़ता एक सामाजिक संस्था की शरण में पहुंची जहां से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

सोशल मीडिया से लेते थे फोटो
सिकंदरा पुलिस ने एक शिकायत के बाद इस गैंग को ट्रैस करना शुरू कर दिया है। इस गैंग के 9 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 25 अज्ञात है। पीडि़ता 17 वर्षीय किशोरी है। आरोप है कि गैंग के लड़कों ने पीडि़ता की फोटो सोशल मीडिया से उठा ली और एडिट कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। इससे छात्रा मानसिक तनाव में रहने लगी, जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाना पुलिस से शिकायत करने का मन बना लिया।

एनजीओ की शिकायत पर दर्ज मुकदमा
एनजीओ संचालक योगेश ने बताया कि शहर में कुछ लड़के ऐसे एक्टिव हैं जो छात्राओं, नाबालिग लड़कियों से ब्लैकमेलिंग कर रुपए वसूलते हैं, पीडि़ता की शिकायत को संज्ञान लिया गया है, जिसमें पुलिस को गैंग के 9 लड़कों के नाम बताए गए हैं, जो नाबालिग लड़कियों को अपने ट्रैप में फंसाकर ठगी करते थे। उनको सहयोग करने वाले 20 से 25 अज्ञात हैं। वहीं पीडि़ता का कहना है कि आरोपियों के पास 3 सौ से अधिक एडिट फोटो और वीडियो हैं। इसके जरिए आरोपी ब्लैकमेलिंग करते हैं।

दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग का खेल
नाबालिग से दोस्ती के बाद उसको ब्लैकमेल करते थे, दिसंबर में दोनों लड़कों ने फिर से छात्रा को झांसे में ले लिया। दोनों ने प्लान के अनुसार एक दिन लड़के ने छात्रा को अपने दोस्त के घर ले गया और वहां उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई।


वीडियो वायरल करने की धमकी
छात्रा को वो वीडियो वॉट्सएप के माध्यम से भेजा। जिसे देखकर छात्रा के होश उड़ गए। जब छात्रा ने आरोपियों से वीडियो हटाने के लिए कहा तो वो उसे ब्लैकमेल करने लगे। मजबूर होकर छात्रा ने उन दोनों को कुछ रकम दे दी। इसके बाद कुछ दिन लड़के शांत रहे लेकिन दिसंबर की पार्टी के लिए दोनों फिर लड़की से पैसा मांगने लगे। पैसे न मिलने पर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई थी।

आसपास के इलाकों मेंं भी एक्टिव गैंग
सिकंदरा क्षेत्र के आसपास बने होटल में आने वाले प्रेमी जोड़ों की पार्क या फिर होटल में आते जाते फोटो या वीडियो बना ली जाती है, इसके बात घर का पता और सोशल मीडिया पर अकाउंट के लिए ब्लैकमेलिंग करने वाले अपना काम शुरू कर देते हैं, इस तरह से शातिर लड़कियों को अपना शिकार बना चुके हैं।


एक संस्था द्वारा इस संबंध शिकायत की गई है, मामले को संज्ञान में लिया गया है, 9 लोगों के खिलाफ नामजद और 20 से 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आनंद कुमार शाही, थाना प्रभारी सिकंदरा

Posted By: Inextlive