- ताजमहल की मीनारों पर भगवा ध्वज फहराता हुआ फोटो सोशल मीडिया पर किया था वायरल- एसटीएफ ने लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित आवास से एक साथी समेत पकड़ा दोनों जेल भेजे

आगरा: ताजमहल पर विवादित पोस्ट करने के मामले में एसटीएफ ने उप्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी और उसके साथी उपदेश राना को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उन्हें आगरा लाया गया। यहां कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।


फेसबुक पर पोस्ट की थी फोटो

ताजमहल पर 28 अक्टूबर को अमित जानी ने ताज पर पोस्ट डालकर नया विवाद खड़ा कर दिया। उसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर ताजमहल की एक फोटो पोस्ट की। इसमें ताज की सभी मीनारों पर भगवा ध्वज फहराता हुआ दिख रहा था। इस फोटो के साथ ही तीन नवंबर को ¨हदुओं से आगरा में सभा में पहुंचने की अपील की गई थी। मामला ताजमहल से जुड़ा था, इसलिए शासन स्तर से पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

घर से दबोचा

रविवार रात एसटीएफ ने मेरठ के जानी गांव निवासी अमित जानी को लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित उसके घर से एक साथी मेरठ के गोटखा गांव निवासी राष्ट्रीय सनातन संघ के उपदेश राना समेत गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ रविवार शाम को ही पुलिस ने यहां ताजगंज थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने, धार्मिक सौहा‌र्द्र बिगाड़ने और आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

Posted By: Inextlive