- चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपए लूटने के आरोपी हैं 50 हजार के इनामी

- कुर्की पूर्व के नोटिस के बाद भी हाजिर न होने पर हुई कार्रवाई

आगरा। चांदी कारोबारी से लूट के मामले में फरार दोनों वाणिज्यकर अधिकारी कुर्की पूर्व नोटिस के बावजूद कोर्ट में हाजिर नहीं हुए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवहेलना का एक और मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही कुर्की के आदेश के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।

कुर्की के नोटिस चस्पा

मथुरा निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल को वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों ने 30 अप्रैल की रात लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चे¨कग के लिए रोका था। आरोप है कि जयपुर हाउस स्थित कार्यालय लाकर उनसे 43 लाख रुपए लूट लिए थे। लोहामंडी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें नामजद कांस्टेबल संजीव कुमार और चालक दिनेश को पुलिस जेल भेज चुकी है। वाणिज्यकर विभाग के निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्यकर अधिकारी शैलेंद्र कुमार अभी फरार हैं। लखनऊ के इंदिरा नगर के मूल निवासी अजय कुमार आगरा में फिनिक्स पुष्पविला गार्डेनिया अपार्टमेंट में रहते हैं। मूलरूप से चंदौली निवासी शैलेंद्र कुमार यहां अपर्णा प्रेम अपार्टमेंट में रहते हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस दोनों के घरों पर कुर्की पूर्व के नोटिस चस्पा कर चुकी है। आईजी नवीन अरोरा दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चुके हैं। अब लोहामंडी थाने में शुक्रवार देर रात सब इंस्पेक्टर रामप्रताप सिंह की ओर से दोनों के खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवहेलना की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वर्जन

अब कोर्ट से दोनों आरोपियों की कुर्की के आदेश लेने का प्रयास किया जा रहा है। आदेश मिलते ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

राजीव कुमार, इंवेस्टीगेशन अफसर, सीओ सदर

Posted By: Inextlive