आगरा। सेवा ही संगठन के तहत भाजपा आगरा महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोनाकाल में किए गए सभी सेवा कार्यो को ई-बुक का रूप दिया गया। इसका विमोचन मंगलवार को डिप्टी सीएम एवं आगरा महानगर प्रभारी मंत्री डॉ। दिनेश शर्मा द्वारा होटल ताज पैलेस फतेहाबाद रोड पर किया गया। डॉ। शर्मा ने बताया कि भाजपा के हर कार्यकर्ता ने कोरोना महामारी से लड़ते हुए सड़कों पर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की। जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर उनको राहत सामग्री पहुंचाई। उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों की सुविधा एवं कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए अपने पिता की अंत्येष्टिी में जाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि आगरा के लोगों ने कोरोना वॉरियर की तरह कार्य किया है जो सराहनीय है। इस अवसर पर गोविंद नारायण शुक्ला ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने कहा कि प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में ही आगरा महानगर इन सेवा कार्यो को भव्य रूप दे सका। इस अवसर पर मेयर नवीन जैन, सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, योगेंद्र उपाध्याय, रामप्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री अंजुला माहौर, विजय शिवहरे, बबिता चौहान, हेमेंद्र शर्मा, प्रमोद गुप्ता, अनिल चौधरी, रश्मि सिंह धाकर, मनोज राघव, हेमंत भोजवानी, बबलू लोधी, प्रांशु दुबे, महेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive