सड़क सुरक्षा माह के भीतर सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने उनकी शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं लगातार यातायात जागरुकता माह के अंतर्गत वाहन चालकों को राइट ड्राइव के लिए अवेयर किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

आगरा (ब्यूरो)। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में सोमवार को सुबह फ्लाईओवर के ऊपर ट्रैक्टर चालक ने एक युवक को टक्कर मार दी, इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


अज्ञात वाहन की चपेट से मौत
थाना मलपुरा के गांव अभय पुरा गांव के पास रोड से गुजर रहे साइकिल सवार की दुर्घटना में मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड के किनारे अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हुई है, वो पास के गांव का रहने वाला था। शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

#Agra थाना न्यू आगरा क्षेत्र के ओवर ब्रिज के ऊपर ट्रैक्टर में कार ने मारी टक्कर एक युवक की मौत। पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। #AgraNews

— inextlive (@inextlive) November 28, 2022


मजदूर को मारी टक्कर, मौत
थाना एत्मादैला के अंतर्गत टेढ़ी बगिया क्षेत्र में सोमवार शाम करीब छह बजे मजदूरी कर लौट रहे साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया।


ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने के लिए वाहन चालकों को अवेयर किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी रूल्स की अनदेखी की जा रही है। अगर, सभी वाहन चालक ट्रैफिक रूल्स का पालन करें तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।
आनंद ओझा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

Posted By: Inextlive