आगरा। पचकुइयां से कोठी मीना बाजार मैदान स्थित जूता मंडी की ब्रां¨डग कराई जाएगी। 280 में से 147 दुकानों का आवंटन होगा। इसके लिए 20 अगस्त तक सील बंद बिड मांगी गई है। 21 अगस्त को आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) कार्यालय में बिड खुलेगी। वहीं तीस जुलाई को लगने वाली प्रदर्शनी को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही प्रदर्शनी की नई तारीख घोषित की जाएगी।

5 वर्ष से नहीं उठी एक भी दुकान

यहां पांच साल से एक भी दुकान नहीं उठी है। न ही इसके लिए कोई प्रयास किया गया। इसको लेकर एडीए उपाध्यक्ष डा। राजेंद्र पैंसिया ने अफसरों के साथ बैठक की। इसके बाद दुकानों के आवंटन के लिए सील बंद बिड मांगी गई हैं। बसपा शासनकाल में 21 करोड़ रुपये से जूता मंडी का निर्माण हुआ था।

जूता मंडी एक नजर में

- आठ सितंबर 2010 को तत्कालीन शहरी विकास एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी ने जूता मंडी का शुभारंभ किया था।

- यह 6870 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी है। इसके निर्माण पर 21 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

- मंडी परिसर में एक रेस्टोरेंट, एक बैंक कार्यालय, 22 गोदाम, एक प्रदर्शनी हाल और सभास्थल है।

- यहां छह फूड कोर्ट भी बनाए गए हैं।

- दुकानों की कीमत छह लाख से लेकर 18 लाख रुपये तक है।

Posted By: Inextlive