- अनुपम बाग से जयराम बाग रोड पर टूटी है 600 एमएम की सीवर लाइन

- क्षेत्रीय लोगों के विरोध पर भागे वबाग कर्मचारी, आज देर रात होगा काम पूरा

आगरा। दयालबाग स्थित अनुपम बाग से जयराम बाग रोड पर 600 एमएम की सीवर लाइन की मरम्मत के दौरान गुरुवार सुबह पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) और शाम को पानी की लाइन टूट गई। इससे नाराज लोगों ने हंगामा किया, जिस पर वबाग कंपनी के कर्मचारी भाग खड़े हुए। एक घंटे तक काम बंद रहा। शुक्रवार देर रात तक पानी और सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा होगा।

ओवरफ्लो हो गई लाइन

बल्केश्वर क्षेत्र का गंदा पानी सीवर लाइन से मनोहपुर पं¨पग स्टेशन पहुंचता है। यहां से नगला बूढ़ी स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट। नौ अगस्त को यह लाइन ओवरफ्लो हो गई। दयालबाग इंजीनिय¨रग कालेज के सामने गंदा पानी भर गया। गुरुवार सुबह नौ बजे वबाग की टीम ने सीवर लाइन की मरम्मत शुरू की। सुबह दस बजे जेसीबी के पंजे से गैस लाइन टूट गई। बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। उनकी कंपनी के अफसरों में कहासुनी हो गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद गैस लाइन की मरम्मत हो सकी। शाम छह बजे जेसीबी से 500 एमएम की पानी की लाइन टूट गई। इससे गड्ढे में पानी भर गया, फिर से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने नारेबाजी की। क्षेत्रीय निवासी सौरभ चौधरी ने बताया कि वबाग कंपनी की लापरवाही से दोनों लाइनें टूटी हैं। सत्यवीर चौधरी, जगवीर सिंह ने बताया कि जेसीबी से खोदाई के दौरान संरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया गया है। उधर, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर आठ, का¨लदी विहार सौ फुटा रोड में वबाग कंपनी की टीम ने सीवर लाइनों की मरम्मत का कार्य जारी रखा। दोनों ही कार्य शनिवार तक पूरे होंगे।

Posted By: Inextlive