-आज राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए जाएंगे मुकद्दमे

-आपसी राजीनामे के आधार पर होगा मुकद्दमों का निपटारा

आगरा। कचहरी में वैसे तो हर रोज ही मामले सुने और निपटाए जाते हैं लेकिन इस शनिवार का दिन कुछ खास होगा। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस बार समझौते का लक्ष्य तीन गुना तक रखा गया है। जिसमें आने वाले मामलों में सुलह समझौता कराया जाएगा।

सहमति से होगा निस्तारण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और डिस्ट्रिक्ट जज विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज किया जाएगा। इस लोक अदालत के दौरान समझौतावादी प्रकृति के विभिन्न मुकद्दमों को निस्तारित कर दिया जाएगा। इसके लिए आपसी सुलह और समझौते को माध्यम बनाया जाएगा।

इस बार तीन गुना लक्ष्य

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की गाइड लाइन्स और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार पिछली साल आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान तकरीबन बीस हजार मुकद्दमों का निस्तारण किया गया था। इस साल राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान निस्तारित किए जाने वाले मुकद्दमों का लक्ष्य तीन गुना रखा गया है।

Posted By: Inextlive