- पॉश कॉलोनी होने के बाद भी नहीं लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

- कमला नगर में थाने का प्रस्ताव सिर्फ कागजी बनकर रह गया

आगरा। कमलानगर के ई-ब्लॉक में सिंचाई विभाग के ठेकेदार रविन्द्र जिंदल की कोठी में सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो शायद पुलिस का काम आसान हो जाता। लेकिन कोठी में सीसीटीवी कैमरे न होने का फायदा लुटेरों को हुआ। जबकि ये इलाका पॉश कॉलोनी में आता है। वहीं दूसरी ओर संडे को सर्विलांस का सॉफ्टवेयर बंद होने से मोबाइल कॉल डिटेल की जांच आगे नहीं बढ़ सकी।

वर्षो पुराना थाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते

कोठी के पास एक पेट्रोल पंप भी है। पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन उनकी दिशा रोड की तरफ न होकर पंप के ऑफिस की तरफ है। संडे को पंप के कैमरे भी काम करते नहीं मिले। इधर, कमलानगर में थाने निर्माण का प्रस्ताव वर्र्षो से लोकल व शासन स्तर पर लंबित है। वर्ष 1998 में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। सपा नेत्री कुंदनिका शर्मा ने बताया कि कई बार इस प्रस्ताव को शासन स्तर पर भेजा था, लेकिन इसका क्रियान्वयन नही हो सका। अब मैं लखनऊ जाकर इस मुद्दे पर बातचीत करुंगी। वहीं भाजपा के महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे दोपहर में पीडि़त के घर पहुंचे। उन्होने पुलिस से मामले की जल्द खुलासे की मांग की।

Posted By: Inextlive