-सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर किया पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण

-पुलिस कर्मियों, पर्वतारोहियों, डॉक्टरों, पर्यावरण मित्रों व संस्थाओं को किया सम्मानित

देहरादून, स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में धूम रही। राजभवन से लेकर विधानसभा, सीएम आवास व सचिवालय सहित तमाम सरकारी मुख्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। मुख्य प्रोग्राम पुलिस लाइन में हुआ, जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने झंडारोहण किया और उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य और अर्धसैन्य बलों के जवानों के अलावा उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को भी नमन किया। कहा, आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान का प्रतिफल है। इसी त्याग एवं बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और देश को एक नये संकल्प के साथ आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का आह्वान किया है। सभी 130 करोड़ भारतवासियों को अपना हाथ बढ़ाना होगा, तभी स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का उद्देश्य पूर्ण होगा।

सीएम ने की घोषणाएं

-सीएम ने पर्यावरणविद स्व। सुंदर लाल बहुगुणा की स्मृति में 2 लाख रुपए राशि का 'सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार' शुरू करने का किया ऐलान।

-राज्य की स्थानीय संस्कृति और भाषाओं के अध्ययन व शोध के लिए राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की स्थापना की जाएगी।

-राजकीय स्कूलों के कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स को निशुल्क मोबाइल टैबलेट की घोषणा।

-बड़े शहरों में ट्रैफिक समस्या के निस्तारण के लिए आउटर रिंग रोड़ बनेंगे।

-इसमें देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर शहर किया गए हैं शामिल।

-रायपुर स्पो‌र्ट्स कॉलेज बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्पो‌र्ट्स विवि।

-पीएम शहरी आवास योजना में राज्य के नगरीय क्षेत्रों में बेघर लोगों के लगभग 25 हजार घर बनाएंगे।

-पर्वतीय क्षेत्रों में वेरिफिकेशन ड्राइव होगा शुरू।

-इस वेरिफिकेशन से पहाड़ की संस्कृति व सामाजिक परिवेश को रखा जा सकेगा सुरक्षित।

-हिम प्रहरी योजना, भू-कानून पर उच्च स्तरीय समिति का गठन होगा।

-देवस्थानम बोर्ड पर तीर्थपुरोहितों के अधिकारों और जनभावनाओं का रखा जाएगा ध्यान।

-जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रभावी कानून लागू करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का होगा गठन।

-अल्मोड़ा और पौड़ी को परस्पर रेलमार्ग से जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी।

-गेस्ट टीचरों का वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये का ऐलान।

-मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न के स्टाइपेंड किया गया 17 हजार।

-द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगनाओं व पूर्व सैनिकों को अब 10 हजार रुपए पेंशन प्रति माह।

-कोविड प्रभावितों को राहत के लिए दिए पैकेज

-पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अब तक करीब 9 लाख किसान लाभान्वित।

-होमस्टे से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रही मजबूती

-मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की शुरूआत, प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर माता व कन्या शिशु को सीएम मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट।

-अटल आयुष्मान योजना में 5 लाख रुपये की निशुल्क मेडिकल सुविधा।

-देशभर के 22 हजार से अधिक अस्पताल इसमें सूचीबद्ध

-सतत् विकास लक्ष्य सूचकांक में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर।

-केंद्र का मिला सहयोग, इंफ्रास्ट्रक्चर को मिली मजबूती।

-प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भव्य केदारपुरी का पुनर्निर्माण

-अनेक परियोजनाओं को मिली केंद्र से मंजूरी

-जल्द लाई जाएगी नई खेल नीति।

-कोविड काल में निराश्रित बच्चों को मिला सीएम वात्सल्य योजना का सहारा।

द श में कोरोना का सबसे बड़ा अभियान

स एम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक देश-एक विधान-एक निशान का संकल्प साकार किया है। कहा, दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीनेशन अभियान भारत में चल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भागीदारी के लिए इकोसिस्टम विकसित किया है।

24 रिक्त पदों पर भर्ती का फैसला

स एम ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। विभिन्न विभागों में लगभग 22 से 24 हजार रिक्त पदों और बैकलॉग की रिक्तियों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। सीएम स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो उद्यम योजना भी प्रारम्भ की गई है। सीएम ने इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडि़यों, पर्वतारोहियों, चिकित्सकों, पर्यावरण मित्रों व संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया और चयनित किसानों को सम्पत्ति कार्ड भी वितरित किए।

इनको किया गया सम्मानित

पुलिस विभाग

-उप निरीक्षक निशांत कुमार

-कृष्ण चन्द्र भट्ट

-उमेश कुमार

-मुख्य आरक्षी राधे बल्लभ राणा

-सुनील तोमर

-भगवती प्रसाद

-पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला

-अंशुल मिश्रा

पर्वतारोहण

-कर्नल आईएस थापा

-कर्नल अमित बिष्ट

-हवलदार अनिल कुमार

-नायक चन्द्र सिंह नेगी

खेल क्षेत्र

-हॉकी में वन्दना कटारिया

-फुटबॉल में अनिरुद्ध थापा

-बॉक्सिंग में निवेदिता कार्की

-उप क्रीड़ाधिकारी द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त कोच केजेएस कलसी।

कोविड काल में सराहनीय कार्य के लिए

-निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ। एसके गुप्ता

-प्रभारी निदेशक डॉ। सरोज नैथानी

-सहायक निदेशक/ राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। कुलदीप मार्तोलिया

-संयुक्त निदेशक डॉ। हरीश चन्द्र मार्तोलिया

-पर्यावरण मित्र सोनू पाल

-मनोज

-रमन

-रवि

सेकेंड वेव में सराहनीय कार्य

-सिविल डिफेंस

-श्री राधा स्वामी सत्संग

-संत निरंकारी मिशन मसूरी

-दून व्यापार मण्डल से रवि आनन्द

-वाणा फाउंडेशन से बीर सिंह

-रामकृष्ण मिशन सोसायटी देहरादून

- लिंडे इंडिया सेलाकुई

ग्र ष्मकालीन राजधानी में फहराया तिरंगा

75वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) के विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया। कहा, कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। अगले चार महीनों में पूरे राज्य में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने भी स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive