गोपेश्वर (चमोली), चमोली जिले के नारायणबगड़ में बादल फटने से खासा नुकसान हुआ है। नजदीक के पहाड़ी में हुए जबरदस्त लैंड स्लाइडिंग के बाद मलबा कुछ मकान और दुकानों में घुस गया। वहीं, मलबे से एक गोशाला और एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस दौरान कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इधर, प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया।

प्रभावितों को जीआईसी में ठहराया गया

ट्यूजडे तड़के जिला मुख्यालय गोपेश्वर से 90 किमी दूर स्थित नारायणबगड़ कस्बे के पास स्थित एक पहाड़ी पर बादल फटने के बाद भारी मात्रा में मलबा आ गया। स्थानीय निवासी कमला देवी ने बताया कि तेज गड़गड़हाट की आवाज से उनकी नींद खुली। बाद में मालूम चला कि नदी में बाढ़ जैसा दृश्य नजर आया। उन्होंने परिजनों को तत्काल घर छोड़ने के लिए कहा। कुछ ही देर में मलबा उनके घर में घुस गया। इस बीच सड़क पर खड़े कुछ वाहन भी मलबे में फंसे हुए हैं। घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे प्रशासन की टीम में तहसीलदार मौके पर पहुंचे। बताया कि एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर, एक दर्जन दुकानों और छह मकानों को खासा नुकसान पहुंचा है। वहीं, प्रभावितों को नारायणबगड़ के इंटर कॉलेज में ठहराया गया है।

Posted By: Inextlive