आगरा: ताज रात्रि दर्शन के अरमान संजोए मंगलवार को पहुंचे ताजमहल पहुंचे पर्यटकों के अरमानों पर बादलों ने पानी फेर दिया। बादल छाए रहने से पर्यटकों को ताज नजर नहीं आया। पीछे से आती रोशनी की वजह से उसकी परछाईं ही नजर आई।

तीन स्लॉटों में बुक हुई थी 150 टिकटें

मंगलवार को ताज रात्रि दर्शन के लिए सोमवार को रात 8:30 से 10 बजे तक आधा-आधा घंटे के तीन स्लॉटों की सभी 150 टिकटें बुक हो गई थीं। मंगलवार को दूसरे स्लाट की 10 टिकटें पर्यटकों ने कैंसिल करा दीं। रात 8:30 से नौ बजे वाले स्लॉट में 50 में से 49, नौ से 9:30 बजे वाले स्लॉट में 40 में से 36 और 9:30 से 10 बजे वाले स्लॉट में 50 में से 48 पर्यटकों ने ताजमहल देखा। कुल 133 पर्यटक ताजमहल के रात्रि दर्शन को पहुंचे। बादलों की वजह से ताजमहल के नजर नहीं आने से वो मायूस नजर आए।

Posted By: Inextlive