भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आएंगे. बटेश्वर में भव्य कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए शुक्रवार को डीएम प्रभु एन ङ्क्षसह और एसएसपी सुधीर कुमार ने बटेश्वर का निरीक्षण किया. तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बटेश्वर में हेलीपैड बनाया गया है.


आगरा (ब्यूरो)। सीएम बटेश्वर में कई योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं। साथ ही 14 करोड़ रुपए की तीन योजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं। इसमें संस्कृति भवन का निर्माण, पार्क और लाइब्रेरी शामिल है। मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर 3.20 बजे हेलिकॉप्टर से बटेश्वर पहुंचेंगे। 3.30 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। 4.35 बजे हेलिकॉप्टर से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। पांच बजे यहां से राजकीय वायुयान से गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे।

बनी रोड, चला सफाई अभियान : मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने बटेश्वर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। रोड का निर्माण किया गया जबकि कई उप रोड की मरम्मत की गई। कार्यक्रम स्थल के आसपास पानी का छिड़काव कराया गया।

Posted By: Inextlive