टूंडला। फिरोजाबाद के तहसील टूंडला में होने वाले उपचुनाव का बिगुल मंगलवार को चुनाव आयोग ने फूंक दिया है। मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और प्रचार प्रसार पर रोक लगाते हुए नगर में लगे होìडेग और बैनरों को उतरवाया गया।

टूंडला में होने वाले उपचुनाव की तारीख घोषित होते ही डीएम चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में टूंडला प्रशासन हरकत में आ गया। प्रशासन द्वारा राजनैतिक पाíटयों के प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी है। एसडीएम राजेश कुमार, सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में भ्रमण करते हुई राजनैतिक दलो के लगे होìडग और बैनरों को उतरवाने का कार्य किया गया। टूंडला में मतदान 3 नवंबर को होगा और 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस दौरान नगर पालिका की टीमें, थाना प्रभारी रामेन्द्र कुमार, एसआई पुष्पेन्द्र सिंह टीम में मौजूद रहे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की तारीख घोषित करने के साथ आचार संहिता लगा दी है। इसी के चलते नगर पालिका, पुलिस टीम के साथ नगर में सभी बैनर, होडिंग हटवाए गए हैं।

राजेश कुमार एसडीएम टूंडला

Posted By: Inextlive