बुधवार को पांचवें दिन भी धूप नहीं निकली और सर्द हवा चलती रही. इससे दोपहर का तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सात दिन तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. 21 से 23 जनवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

आगरा: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को धूप नहीं निकलेगी और कोल्ड डे कंडीशन बनी रह सकती है। शुक्रवार से मौसम बदल जाएगा और बारिश हो सकती है। वहीं, बुधवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। इसके बाद धुंध छा गई। दोपहर में भी धूप नहीं निकली। शाम को सर्द हवा तेज हो गई, बाहर से घर में आने के बाद हाथ और पैर खड़े पड़े रहे। रूम हीटर के सामने बैठने पर ही सर्दी से राहत मिली। रात को शीतलहर चलने से सर्दी और बढ़ गई। इससे अधिकतम तापमान सामान्य 21.9 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस कम 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य 6.7 डिग्री सेल्सियस से दो डिग्री सेल्सियस कम 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

सांस संबंधी बीमारी से पीडि़त रहे परेशान
प्रदूषक तत्व निचली सतह पर आने से सांस संबंधी बीमारियों से पीडि़त मरीजों को बाहर निकलने पर खांसी आने लगी, खांसते-खांसते लोगों का बुरा हाल हो गया। वहीं, शहर के कई हिस्सों में लोगों की ठंड से जान भी चली गई।

घुटने और हड्डियों में हो रहा दर्द, कराह रहे मरीज
सर्दी में सबसे ज्यादा परेशानी घुटने के दर्द से परेशान बुजुर्ग मरीजों को हो रही है। एसएन मेडिकल कालेज के अस्थि रोग विभाग के अध्यक्ष डा। सीपी पाल ने बताया कि सर्दी में घुटनों का दर्द और बढ़ जाता है। इसके साथ ही हड्डियों में भी दर्द की समस्या के साथ मरीज आ रहे हैं। पुराने फ्रैक्चर के मरीजों को भी दर्द की समस्या हो रही है। जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डा। बीके गुप्ता ने बताया कि घुटने को सर्दी से बचाएं, सर्दी में बाहर निकलने से बचें और अपने शरीर को गर्म रखें। इससे दर्द से राहत मिलेगी।

ये करें

सर्दी में बुजुर्ग, बच्चे, हृदय रोगी और गर्भवती धूप न निकलने पर बाहर टहलने न जाएं

कान, नाक को ढक कर रखें

गर्म पानी का सेवन करें, गले में खराश होने पर भाप लें

घर में ही व्यायाम कर लें

सादा भोजन लें, हृदय रोगी चिकनाई युक्त भोजन का सेवन न करें

Posted By: Inextlive