आगरा: गलन भरी सर्दी में लोग ठिठुरते रहे। सोमवार दोपहर में धूप निकलने से सर्दी से राहत मिली। शाम को सर्द हवा चलने से लोग सर्दी में ठिठुरते रहे। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से कम का अंतर रह गया।

सुबह से ही सर्द हवा चल रही है। दोपहर 12 बजे के बाद धूप तेज होती गई, इससे सर्दी से राहत मिली। धूप में लोग घंटों खड़े रहे। चाय की चुस्की का आनंद लिया। दोपहर तीन बजे के बाद धूप हल्की होने के साथ सर्द हवा चलने लगी। शाम को गलन भरी सर्दी में लोग ठिठुरते रहे, इससे न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य 25 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्यिस कम 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा पारा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि नमी बढ़ने से गलन भरी सर्दी पड़ रही है। इससे तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। मंगलवार को धूप निकलेगी लेकिन तापमान में गिरावट आएगी। 17 दिसंबर को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Posted By: Inextlive