कोटेदारों ने कार्ड धारकों को वैक्सीन के लिए किया अवेयर

आगरा। गुरुवार को जिले में राशन वितरण शुरू हो गया। इस दौरान कहीं से भी राशन न देने की शिकायत प्राप्त नहीं हुई। हालांकि इस दौरान जिला पूíत अधिकारी के ऑफिस में कम राशन देने की कई शिकायतें पहुंची। वहीं, दूसरी ओर राशन कोटेदारों ने सीडीओ के निर्देश का पालन करते हुए राशन लेने पहुंचे लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने और आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर प्रेरित किया। बता दें, प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत नि:शुल्क राशन वितरण का काम 3 से 15 जून तक चलेगा। इसके बाद सामान्य वितरण 20 जून से किया जाएगा।

कम राशन की कंप्लेन पर ोजे इंस्पेक्टर्स

कम राशन वितरण की शिकायत मिलने पर आपूíत इंस्पेक्टर्स को मौके पर भेज दिया गया। इस बारे में जिला आपूíत अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि कई जगह से कम राशन देने की शिकायत मिली थी। इसमें चार यूनिट पर आठ किग्रा मिलना चाहिए, कुछ स्थानों पर उन्हें सात किग्रा ही दिया गया। ऐसे राशन कोटेदारों पर शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीडीओ ए। मनिकनंदन ने बताया कि कोई कोटेदार राशन देने से मना नहीं कर सकता है। अगर ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राशन की गड़बड़ी रोकने को अब तक ये किए गए काम

- ई-पॉज मशीनों का वितरण किया गया।

- इसमें शहरी क्षेत्र में 477 ई पॉज मशीनों का वितरण किया गया।

- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2011 लागू किया गया।

- इन मशीनों में आधार कार्ड, स्कैनर, थब इप्रेशन, एंड्रॉयड टच स्क्रीन की व्यवस्था थी। ये मशीन ऑफलाइन और ऑनलाइन काम करने की बात कही गई थी, लेकिन ये मशीनें इंटरनेट के माध्यम से ही काम करती हैं।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना

- 374 नगर क्षेत्र में कुल राशन की दुकान

- 893 देहात क्षेत्र में कुल राशन की दुकान

- 1267 कुल राशन की दुकान

- 7.36 ला कुल लाभार्थी

- 30.51 ला कुल यूनिट

- 2.80 ला कार्ड धारक शहर में

- 4.56 ला कार्ड धारक ग्रामीण क्षेत्र में

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियिम में राशन कार्ड के लिए ये हैं मानक

- राशन कार्ड घर की महिला मुखिया के नाम से बनेगा

- लाभार्थी पर कोई चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

- लाभार्थी पर पांच एकड़ से ज्यादा खेत नहीं होना चाहिए।

- लाभार्थी की वाíषक आमदनी तीन लाख से ज्यादा नहीं हो।

- लाभार्थी का घर 200 वर्ग मी। से ज्यादा क्षेत्रफल में न हो

राशन कार्ड से वंचित लोग ऐसे बनवाएं राशन कार्ड

- किसी भी जनसेवा केन्द्र से अपना ऑनलाइन फॉर्म भरें।

- इसमें वे अपने साथ फोटो, आधार कार्ड, महिला मुखिया की बैंक की पासबुक लेकर जाएं।

- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद दो प्रिंट निकलवाकर प्राप्त कर लें।

- इसमें एक प्रिंट को अपने साथ रखें, दूसरे को क्षेत्रीय ऑफिस या तहसील स्थिति जिला पूíत कार्यालय में जमा करा दें।

- वहां जिला पूíत इंस्पेक्टर द्वारा इसका वेरीफिकेशन किया जाएगा।

- देहात क्षेत्र के आवेदक ग्राम पंचायत सचिव से प्रमाणित कराने के बाद जिला पूíत अधिकारी के कार्यालय में जमा करा दें।

- अधिकतम तीन दिन में आपका राशन कार्ड डिजिटल हस्ताक्षर कर जारी कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत राशन का वितरण शुरूकर दिया गया है। इसमें प्रति यूनिट को तीन किग्रा गेंहू और 2 किग्रा चावल दिया जा रहा है। कुछ स्थानों से कम राशन देने की शिकायतें मिली हैं। मौके पर इंस्पेक्टर को भेजा गया। किसी कोटेदार ने राशन देने से मना नहीं किया है। बल्कि वैक्सीनेशन और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया है।

उमेश मिश्रा, जिला पूíत अधिकारी आगरा

Posted By: Inextlive