-टूरिज्म कारोबारी कर रहे थे फ्लाइट व टूरिस्ट वीजा सíवस शुरू करने की मांग

-मार्च से ठप पड़ी है आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री

आगरा। कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ने के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी गई है। इससे टूरिज्म इंडस्ट्री को धक्का लगा है। कोरोना काल में टूरिज्म को उबारने के लिए टूरिज्म इंडस्ट्री के लोग इंटरनेशनल फ्लाइट और टूरिस्ट वीजा सíवस शुरू करने की मांग कर रहे थे। लेकिन कोविड-19 के कारण लिए गए इस फैसले से टूरिज्म कारोबारियों को जोर का झटका लगा है।

विदेशी पर्यटकों पर निर्भर टूरिज्म इंडस्ट्री

कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री मार्च से प्रभावित होना शुरू हो गई थी। इसकी शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा वीजा देना बंद करने के साथ हुई थी। सरकार ने टूरिस्ट वीजा व ई-वीजा को छोड़कर वìकग वीजा, स्टूडेंट वीजा आदि देना शुरू कर दिया है। मार्च से बंद चल रही इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत अभी तक नहीं हो सकी है। केवल कार्गो और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से अनुमति प्राप्त फ्लाइट ही आ सकती हैं। इंटरनेशनल फ्लाइट को डीजीसीए ने 31 दिसंबर तक स्थगित किए जाने की घोषणा गुरुवार को कर दी। इससे विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। आगरा का पर्यटन कारोबार विदेशी पर्यटकों पर अधिक निर्भर है। भारत आने वाले 60 फीसद विदेशी पर्यटकों की आइटनरी में ताजमहल शामिल होता है। विदेशी टूरिस्ट्स के आने से होटल, रेस्टोरेंट, टूर आपरेटर, ट्रैवल एजेंसी संचालक, गाइड, फोटोग्राफर, एंपोरियम संचालक को काम मिलता है।

-----

तीन से छह माह का लगेगा समय

विदेशी टूरिस्ट्स घूमने का कार्यक्रम तीन से छह माह पूर्व बनाते हैं। अब दिसंबर तक कोई इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं है। फ्लाइट शुरू होने व टूरिस्ट वीजा सíवस शुरू होने के तीन से छह माह बाद विदेशी पर्यटन शुरू हो सकेगा।

टूरिज्म इंडस्ट्री की हालत इस वक्त काफी खराब है। ताजमहल पर टूरिस्ट्स के लगातार लौटने से शहर की छवि खराब हो रही है। कोरोना दोबारा बढ़ता जा रहा है, इससे टूरिज्म इंडस्ट्री के सामने अंधेरा छाता जा रहा है।

-प्रहलाद अग्रवाल, प्रेसिडेंट, टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर

सरकार का टूरिज्म कारोबार की तरफ कोई ध्यान नहीं है। आठ माह से टूरिज्म व्यवसायी खाली बैठे हैं। उन्हें सरकार द्वारा कोई रियायत नहीं दी गई।

-राकेश चौहान, प्रेसिडेंट, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

Posted By: Inextlive