जनपद में एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 57 सात दिन में मिले 56 मरीज

आगरा(ब्यूरो) नये साल की शुरूआत में ही ताजनगरी में कोरोना वायरस का धमाका हो गया है। साल के दूसरे दिन एक साथ 28 कोरोना वायरस के नये मरीज मिले हैैं। अब आगरा में कुल कोरोना के 57 एक्टिव केस हो गए हैैं। इनका उपचार चल रहा है।

सात दिन से लगातार मिल रहे मरीज
आगरा में कोरोना वायरस के नए केस रोजाना मिल रहे हैैं। लगातार केस मिलने का आठ दिन पहले शुरू हुआ सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन नए केस मिलने की रफ्तार में इजाफा होता जा रहा है। 27 दिसंबर को एक साथ पांच लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला था। इसके बाद 28 दिसंबर को चार, 29 दिसंबर को दो, 30 दिसंबर को पांच, 31 दिसंबर को सात और एक जनवरी पांच नए कोरोना के मरीज मिले हैैं। बीते छह दिनों मेें 28 नए कोरोना के मरीज मिले थे और सातवें दिन एक ही दिन में 28 मरीज मिल गए।

4363 सैैंपल की हुई है जांच
रविवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में 4363 सैैंपल की रिपोर्ट आई। इसमें 28 मरीज मिले। जनपद में अब तक 25833 संक्रमित मिले हैैं और 25317 स्वस्थ हो चुके हैैं। 458 की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 29.18 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 16.54 लाख लोग टीके की दोनों डोज लगवा चुके हैं।

बाजार में नहीं थम रही भीड़
कोरोना संक्रमण बढऩे के बाद भी लोग लापरवाह है। नए साल के जश्न में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ। इसके अलावा बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। लोग मास्क नहीं पहन रहे। शहर में जगह-जगह हो रहे आयोजनों में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। पिछले सात दिनों में ताजमहल में करीब डेढ़ लाख पर्यटक आ चुके हैं, ऐसे में यहां से भी संक्रमण का खतरा बढ़ा है। प्रशासन भी आयोजनों में नियमों के उल्लघंन को लेकर गंभीर नहीं है।


रविवार को कोरोना वायरस के 28 नये संक्रमित मिले हैैं। अब जनपद में कुल 57 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
रोजाना मिल रहे कोरोना के मरीज
26 दिसंबर-0
27 दिसंबर-5
28 दिसंबर-4
29 दिसंबर-2
30 दिसंबर-5
31 दिसंबर-7
01 जनवरी- 5
02 जनवरी-28
------------------------

Posted By: Inextlive