एक बार फिर आगरा कोरोना फ्री हो गया. रविवार को कोरोना का आखिरी मरीज स्वस्थ हो गया. अब ताजनगरी में कोई कोरोना का मरीज नहीं है. इससे पहले दो अक्टूबर को पहली बार आगरा कोरोना फ्री हुआ था. इसके बाद फिर से केरल से आए मरीज में कोरोना का संक्रमण मिला था और कोरोना मरीजों का मिलने का सिलसिला शुरु हो गया था.


आगरा (ब्यूरो)। कोरोनावायरस ने आगरा में कई लोगों की जान ली। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से 458 लोग काल के गाल में समा गए। वहीं, 25765 लोग कोरोनावायरस के खतरनाक संक्रमण का शिकार हुए। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बलबूते इनमें से 25307 मरीज स्वस्थ हुए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 19 लाख 13 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की।

मार्च 2020 में कोरोना ने दी थी दस्तक
एक मार्च 2020 को आगरा में पहला कोरोना मरीज मिला था। इटली से लौटे आगरा के कारोबारी कपूर फैमिली के सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। शहर में पहला कोरोना का केस मिलते ही सनसनी मच गई। हर कोई डरा हुआ महसूस कर रहा था। इसके बाद लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते गए और आगरा ने कोरोना की दो लहर देखीं, इनमें कई लोगों ने अपनों को खोया। लेकिन अब जब डेढ़ साल बाद आगरा कोरोना मुक्त हुआ है तो लोगों के मन में सुकून हैै।

देखे कई पड़ाव
ताजनगरी ने बीते डेढ़ साल में कई उतार-चढ़ाव देखे। कोरोना की पहली लहर के दौरान 90 दिन का लॉकडाउन, उसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया। सर्दी में फिर से पटरी पर आती जिंदगी। इसके बाद फिर से 2021 में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी। लेकिन दूसरी लहर में ताजनगरी में कोरोना का घातक रूप देखने को मिला। अप्रैल में हालात बेकाबू हो गए थे। अस्पतालों में बेड नहीं मिले और ऑक्सीजन का संकट गहरा गया था।

" रविवार को कोरोना संक्रमित आखिरी मरीज स्वस्थ हो गया। बीते 24 घंटो में 4020 सैैंपल के सापेक्ष रविवार को कोई नया मरीज नहीं मिला है। सभी लोगों से अपील है कि वे अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और कोरोना वायरस से बचाव करें."
- प्रभु एन। सिंह, जिलाधिकारी

आगरा में कोरोना की स्थिति
0 एक्टिव केस
0 केस मिले रविवार को
458 मौत हुई अब तक
25765 केस मिल चुके हैैं आगरा में
25307 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं आगरा में

Posted By: Inextlive