तीन दिन में 66 केस मिल चुके हैैं जनपद में 90 एक्टिव मरीजों का चल रहा उपचार.

आगरा(ब्यूरो) ताजनगरी में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को भी कोरोना के 33 नये केस मिले हैैं। नये साल में अब तक कोरोना के 67 केस मिल चुके हैैं। एक्सपट्र्स का मानना है कि रोजाना कोरोना के केस मिलना आगरा में तीसरी लहर की दस्तक है। अब रोजाना कोरोना वायरस के केस मल्टीप्लाई होंगे।

एक्टिव मरीज हुए 90
सोमवार को 33 केस मिलने के बाद अब आगरा में कोरोना वायरस के कुल 90 एक्टिव मरीज हो गए हैैं। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,737 सैंपल की रिपोर्ट आई इसमें से 33 में कोरोना संक्रमण पुष्टि हुई। आगरा में अब तक 25866 कोरोना के मरीज मिल चुके हैैं। इसमें से 25317 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं।

विशेष सतर्कता बरतें
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नए संक्रमण की रफ्तार तेज है। जितने मरीज पहले छह दिनों में मिले थे उससे कहीं अधिक रविवार और सोमवार को मिले हैं। 26 जनवरी तक संक्रमण को लेकर विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा बाजारों में रैंडम सैंपलिंग मंगलवार से शुरू हो सकती है। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की निगरानी कंट्रोल रूम से फोन के जरिए की जा रही है।

बाजार में नहीं थम रही भीड़
कोरोना संक्रमण बढऩे के बाद भी लोग लापरवाह है। नए साल के जश्न में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ। इसके अलावा बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। लोग मास्क नहीं पहन रहे। शहर में जगह-जगह हो रहे आयोजनों में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। पिछले सात दिनों में ताजमहल में करीब डेढ़ लाख पर्यटक आ चुके हैं, ऐसे में यहां से भी संक्रमण का खतरा बढ़ा है। प्रशासन भी आयोजनों में नियमों के उल्लघंन को लेकर गंभीर नहीं है।


सोमवार को कोरोना वायरस के 33 नए मरीज मिले हैैं। अब जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हो गई है। सभी लोग मास्क पहनें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
रोजाना मिल रहे कोरोना के मरीज
26 दिसंबर-0
27 दिसंबर-5
28 दिसंबर-4
29 दिसंबर-2
30 दिसंबर-5
31 दिसंबर-7
01 जनवरी- 5
02 जनवरी-28
03 जनवरी-33

Posted By: Inextlive