अब ताजनगरी में एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया है. बुधवार को दो नए मरीज मिले हैं. इससे पहले मंगलवार को एक साथ दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी सोमवार को भी एक मरीज में कोरोना मिला था. बीते तीन दिनों में अब तक पांच मरीज मिल चुके हैं. ऐसे में एक्सपट्र्स का मानना है कि फिर से गंभीरता से मास्क पहनना शुरू कर दें क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है.

आगरा (ब्यूरो)। अक्टूबर और नवंबर जहां राहत में बीते थे, वहीं दिसंबर में चिंता बढऩे लगी है। बीते तीन दिन में पांच मरीज मिले हैं। इससे पहले सितंबर के महीने में एक्टिव केसों की संख्या नौ थी। इसके बाद अक्टूबर और नवंबर में कोरोना से राहत रही। दिसंबर की शुरूआत में फिर से दो मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला और कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या चार हो गई थी। इसके बार मरीज स्वस्थ हो गए थे।

मास्क पहनने की सलाह
देश में ओमिक्रोन के बढ़ते केस और आगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक्सपट्र्स का कहना है कि मास्क अवश्य पहनें। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि कहीं जाएं तो वहां किसी चीज को न छूएं। घर से बाहर मास्क पहन कर ही निकलें। सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी बनाए रखें। हाथों को बार-बार सेनेटाइज जरूर करते रहें। छोटे बच्चों को भीड़भाड़ वाली जगह न ले जाएं। बीमार, बुजुर्ग व गर्भवती घर से बाहर न जाएं।

कोरोना वैक्सीन लगवाएं लोग
सीएमओ ने कहा कि कोरोना की आशंकित तीसरी लहर के आने से पहले सभी लोग अपना वैक्सीनेशन करा लें। जिन लोगों के दूसरी डोज लगना बाकी है वे अपने दूसरी डोज भी अवश्य लगवा लें।

आगरा में कोरोना मरीजों की स्थिति

25776 मरीज मिले अब तक
25313 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
458 की अब तक हो चुकी है मौत
21 लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच
2816487 लोगों को लगी कोरेाना वैक्सीन की पहली डोज
1486426 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है

Posted By: Inextlive