कोरोना वायरस के नए केस मिलने का सिलसिला आगरा में जारी है.बीते चार दिन बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के ग्राफ में गिरावट आई है. रविवार को 425 नये कोरोना संक्रमित मिले हैैं. इससे पहले रोजाना 600 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे थे. अब आगरा में कुल 3699 एक्टिव मरीज हो गए हैैं.

आगरा। जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 5007 सैैंपल की रिपोर्ट आई, इसमें से 425 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण पुष्टि हुई है। आगरा में अब 30432 कुल संक्रमित हो गए हैैं। इसमें से अब तक 26274 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैैं। अब तक 458 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वस्थ होने की दर में गिरावट आई है, ये अब 86.33 प्रतिशत हो गई है। आगरा में सैैंपल पॉजिटिविटी रेट 1.34 परसेंट है।

मिल रहे थे 600 से अधिक मरीज
कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बीते चार दिन से 600 से अधिक संक्रमित मिल रहे थे। 15 जनवरी को 660 संक्रमितों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इससे पहले 14 जनवरी को 752, 13 जनवरी को 645 और 12 जनवरी को 652 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

मिल रहे थे 600 से अधिक केस
12 जनवरी-652
13 जनवरी- 645
14 जनवरी- 752
15 जनवरी- 660
16 जनवरी- 425
---------------
ऐसे करें कोरोना से बचाव
- टीके के दोनों डोज लगवाएं।
- थ्री लेयर मास्क लगाएं, साथ में सेनेटाइजर रखें।
- घर-गृहस्थी के लिए सात से 10 दिन का सामान एक बार में खरीदें।
- बुखार-खांसी, गले में खराश की परेशानी होने पर जांच कराएं।
- खांसी-जुकाम है तो घर में भी मास्क लगाकर रखें।


रविवार को जनपद में 425 नये कोरोना वायरस के संक्रमित मिले हैैं। अब जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3699 हो गई है।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

Posted By: Inextlive