आगरा। जनपद में कोविड-19 के टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है। कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो और 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को टीकाकरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। आरसी पांडेय ने बताया कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है। देश के अन्य राज्यों में कोरोना का संक्रमण फिर से तेज होने लगा है। इसलिए जरूरी है कि सभी बुजुर्ग कोरोना का टीका लगवाने के लिए आगे आएं। जनपद में डेली 12 हजार लोगों का कोविड-19 टीकाकरण करने की क्षमता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। आरसी पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को जनपद में 110 टीकाकरण केंद्रों पर 6779 लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली डोज और 725 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई।

Posted By: Inextlive