आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल अब एक सितंबर से शुरू होगा। पहले यह ट्रायल 15 अगस्त से शुरू होना था, लेकिन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अब इसकी डेट एक्सटेंड कर दी है। इस वैक्सीन ट्रायल के लिए अब तक 13 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आईसीएमआर ने इनके क्लीनिकल जांच कराने का निर्देश मिलने के बाद एथिकल कमेटी ने लोगों को तय समय देकर इनको जांच के लिए बुलाना शुरू कर दिया है। प्रिंसिपल डॉ। संजय काला ने बताया कि अब वैक्सीन का ट्रायल एक सितंबर से शुरू होगा। 18 से 55 साल की उम्र के स्वस्थ लोग वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होना चाहते हैं, वो एसएन मेडिकल कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive