आगरा। डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामुदायिक रेडियो सेंटर में एक्सपर्ट ने कोविड के प्रति जागरुक किया। इस दौरान कोरोना योद्धाओं को मोटिवेट किया गया। आगरा की आवाज एवं कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से युवाओं के लिए कोरोना जागरूकता नेरो-कास्टिंग का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज को प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के स्पेशलिस्ट डॉ। ब्रजेन्द्र सिंह चंदेल, अमृतांशु राज, डॉ। अरुण प्रताप सिकरवार को बुलाकर कोरोना से बचाव के लिए अवेयर किया। कविता देवी, जितेंद्गे भारद्वाज, अनु शर्मा, विकेश शर्मा, सुचिता शर्मा ओर जस्सी, साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टूडेंट्स व यूनिवर्सिटी के गृह विज्ञान सस्थान की छात्राओं ने पिछली नेरो कास्टिंग में भाग लिया। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रशांत गुप्ता, सीएमओ डॉ। अरुण कुमार श्रीवास्तव साथ ही स्पेशल गेस्ट रहे। डॉ। ब्रजेश शर्मा, ऑर्थोपेडिक, सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा एवं डॉ। अखिल प्रताप सिंह, सर्जन, सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज, डॉ। पूíणमा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, डॉ प्रभात अग्रवाल, गणित विभाग के एचओडी प्रोफेसर संजीव कुमार। इस कार्यक्रम में सामुदायिक रेडियो की निदेशिका डॉ। अर्चना सिंह, प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव पूजा सक्सेना, तकनीकी सिस्टम इंजीनियरिंग असिस्टेंट तरुण श्रीवास्तव, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फॉउंडेशन के बाल ग्राम पंचायत के कोरोना योद्धाओं के नाम मोहिनी, मोनिका, रोनक, तुषार, विमल, प्रसाद, शिवम, शालू, सौरभ वरुण, नीशू, नितिन वरुण, अभिषेक, डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज एवं कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से युवाओं के लिए कोरोना जागरूकता नेरो-कास्टिंग का आयोजन किया गया। डॉ। अखिल प्रताप सिंह, सर्जन, सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज रहे।

Posted By: Inextlive