त्योहारी सीजन में ताजनगरी में लोकल के साथ बाहरी गिरोह सक्रिय है. शहर में चोरी ठगी और लूट जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन इसके बाद भी लगातार वारदातें हो रहीं हैं.

आगरा (ब्यूरो)। शहर में चोरी और छिनैती जैसी वारदात को अंजाम देने वाले युवाओं का मलिन बस्तियां ठिकाना बनी हुईं हैं। भगवान टॉकिज के पास नगला पदी में हजारों युवा किराए पर रहे रहे हैं। इसमें से बड़ी संख्या आसपास के जिलों में रहने वाले युवाओं की है, जो पढ़ाई या कोचिंग के लिए मकान को किराए पर लेते हैं। घनी बस्ती के कौशलपुर, विद्या नगर, निराला नगर, पटपरी, जागेश्वर नगर, हनुमान मंदिर, गणेश नगर आदि एरिया में हजारों की संख्या में युवा बस्तियों में किराए पर क मरा लेकर रहते हैं।

किरायेदार का नहीं वेरीफिकेशन
किराए पर कमरा लेकर रहने वाले युवाओं का मकान मालिक की ओर से सत्यापन नहीं कराया जाता है। इसके चलते वह आसानी से बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि भगवान टॉकिज के पास मलिन बस्तियों में 1500 से दो हजार रुपए में एक कमरा किराए पर आसानी से मिल जाता है। संदिग्ध लगने वाले युवा मकान लेने से पहले खुद को किसी न किसी कंपनी का कर्मी बताते हैं, जिसके चलते रूम लेने में कोई परेशानी नहीं होती है।

तीन साल पहले हुआ था वेरीफिकेशन
शहर की मलिन बस्तियों में तत्कालीन एसपी सिटी कुवंर अनुपम द्वारा वर्ष 2018 में किरायेदारों के सत्यापन को लेकर अभियान चलाया गया था। इसमें मकान मालिक द्वारा किराए पर कमरा देने से पहले उन युवाओं की आईडी जमा कराई जाती थी। इसकी रिपोर्ट थाने में दी जाती थी। इस प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए युवाओं ने नगला पदी या अन्य बस्तियों में किराए पर रूम लेना छोड़ दिया था। इससे चोरी, लूट और छिनैती की वारदातों में भी कमी देखने को मिली थी।

वारदात के बाद छोड़ देते हैं रूम
किराए पर रहने वाले संदिग्ध युवा आसपास के मुख्य बाजारों में वारदात को अंजाम देने के बाद रूम छोड़ देते हैं। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध युवाओं की संख्या क्षेत्र में बढ़ जाती है। ऐसे में यह संदिग्ध नजर आने वाले युवा दिन होते ही आसपास के मुख्य बाजारों में नजर आते हैं। पूछताछ होने के बाद भी यह आसानी से बच निकलते हैं।

इस तरह की कर रहे वारदात
- रात के अंधेरे में स्ट्रीट लाइट चोरी करने वाला गैंग
-घर के सामने खड़े फोर-व्हीलर, टू-व्हीलर की चोरी
- शहर में नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी
- सूने घरों में रैकी कर लूट की वारदात
- घने बाजारों में पर्स, चेन छिनैती की घटना
- तंत्र-मंत्र विद्या के जरिए ठगी
- वाहन चोरी में सक्रिय बाहरी गैंग


पूर्व में हो चुकी हैं बड़ी वारदात
कमला नगर स्थित गोल्ड लोन कंपनी में फिरोजाबाद के गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था। इससे पहले उनके द्वारा मकान किराए पर लिया गया था, जिससे वह आसानी से रेकी कर वारदात को अंजाम दे सकें।

-केके नगर में स्थानीय युवाओं ने डॉक्टर के घर को निशाना बनाया था, जिसमें फिरोजाबाद के रहने वाले बदमाशों की मिलीभगत से वारदात को अंजाम दिया गया था।

-आवास-विकास मेें डॉक्टर के घर को निशाना बनाने वाले बदमाशों ने वारदात से पहले रेकी की थी। इसके बाद ही लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। वारदात करने के बाद शातिर पास के जिले में छुप गए थे।

- मधुनगर के रहने वाले कंपनी कर्मी की हत्या कर स्थानीय युवाओं ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरों ने शव को एमपी के मुरैना जिले में फेंक दिया था, जिससे उनकी पहचान उजागर न हो।


"न्यू आगरा के थाना क्षेत्र नगला पदी में किराए पर रहने वाले युवाओं का सत्यापन कराया जाएगा। इस संबंध में थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ ही उनकी आईडी भी जमा कराई जाएगी। संदिग्ध नजर आने वाले युवाओं से पूछताछ भी की जाएगी। "
विकास कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive