-साइबर सेल ने सोशल मीडिया के जरिए जारी किया अलर्ट

-फोटो का फर्जी आईडी, पोर्न वेबसाइट पर हो सकता है इस्तेमाल

आगरा। सोशल मीडिया पर इन दिनों कपल चैलेंज ट्रेड कर रहा है। जिसमें यूजर्स अपनी अच्छी तस्वीर फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि वह कभी भी बड़ी प्रॉब्लम में फंस सकते हैं। पुलिस की साइबर सेल द्वारा इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों को सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है।

सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे तस्वीर

कपल चैलेंज के जरिए यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने पार्टनर की फोटो शेयर कर रहे हैं। फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों द्वारा इस पर कमेंटस भी किए जा रहे हैं। इसी के जरिए से पर्सनल फोटो गलत लोगों के हाथ लगने की संभावना अधिक हो जाती है। सोशल मीडिया पर तेजी कपल अपनी और अपनी वाईफ की फोटो शेयर कर रहे हैं। जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

साइबर सेल ने किया लोगों को आगाह

साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर चल रहे कपल चैलेंज के जरिए फोटो शेयर करने वाले पार्टनर, महिला मित्र को सावधान करते हुए नोट जारी किया है। जिसके अंतर्गत सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साइबर सेल प्रभारी अमित कुमार के अनुसार सोशल मीडिया पर सक्रिय साइबर ठग, शातिर अपराधी इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए फोटो पोस्ट करने वाले को सावधान रहने की आवश्यकता है।

क्यूट चैलेंज पर शातिरों की नजर

सोशल मीडिया पर कपल चैलेंज के जरिए फोटो पोस्ट करने वाले कभी भी समस्या का शिकार हो सकते हैं। साइबर टीम द्वारा इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है सोशल मीडिया पर सक्रिय असामाजिक तत्व लोग इन तस्वीरों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर बदला सकते हैं। ऐसे में वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसको लेकर फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों को सतर्क रहने की आवश्यकता।

फर्जी आईडी में हो सकता है फोटो का इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर एक्टिव शातिर आपकी फोटो का इस्तेमान फर्जी आईडी, अश्लील साइड के लिए कर सकते हैं। इस बार सोशल मीडिया पर सक्रिय असामाजिक तत्व फोटो को सेव करने के बाद फर्जी आईडी में प्रयोग कर ठगी कर सकते हैं। इस तरह के पूर्व में कई मामले संज्ञान में आ चुके हैं। जिसमें फोटो लगाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। वही अश्लील साइट पर इस तरह से फोटो का इस्तेमाल किया जा चुका है। ऐसे में बदनाम करने या अन्य दूसरे साधनों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साइबर प्रभारी का कना है कि फेसबुक पर फोटो को सेव करने के बाद चेहरा कटिंग करके गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है, ऐसे में सावधान रहने की जरुरत है।

सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने से पहले सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे लोग जो किसी ना किसी कारण आप से रंजिश मानते हैं, वह वह इन फोटोस का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे बदनामी के साथ समस्या पैदा हो सकती है। ऐसे में सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने वालों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

अमित कुमार, साइबर सेल प्रभारी

Posted By: Inextlive