आगरा। सोमवार को भाईदूज पर डग्गेमार वाहनों ने जमकर चांदी कांटी। पैसेंजर्स से मनमाना किराया वसूला। जहां 10 रुपये किराया था, उसके लिए 15 रुपये वसूले गए। हालांकि रोडवेज द्वारा लम्बी दूरी की बसों का संचालन किया गया। इस बारे में रोडवेज के आरएम मनोज पुंडीर ने बताया कि सभी बसों को ऑन रूट किया गया। वहीं आगरा महानगर बस सेवा के तहत 11 रुटों पर 170 बस संचालित करने का दावा किया गया। दूरदराज के जिलों में आईएसबीटी, ईदगाह से बसों को रवाना किया गया। स्थानीय स्तर पर महानगर बस सेवा नहीं मिलने से पैसेंजर्स को कमर्शियल वाहनों से ट्रेवल्स करने को मजबूर होना पड़ा। वाटर व‌र्क्स चौराहे से बिजलीघर के लिए 25-30 रुपये वसूले गए। ऐसे ही रामबाग चौराहा, भगवान टॉकीज चौराहा पर भी ज्यादा पैसे लिए गए। इस बारे में ऑटो से सिकंदरा तक ट्रेवल्स कर रहे राहुल ने बताया कि भगवान टॉकीज से पहले सिकंदरा तक 10 रुपये लगते थे, आज 15 लिए जा रहे है। ऑटो चालक सुल्तान सिंह ने बताया कि कुछ पैसेंजर्स दो तीन ही जाते हैं। ऐसे में अन्य को नहीं बिठाने देते हैं तो एक्स्ट्रा चार्ज लेते हैं। इसकी पैसेंजर्स से कह देते हैं। वहीं बिजलीघर से ग्वालियर रोड सेवला तक 20 रुपये वसूले गए। महानगर बस सेवा के तहत 170 बसों का संचालन रोड पर नजर नहीं आया।

फैक्ट फाइल

आईएसबीटी

जनरथ बसें: 16

पिंक बसें: 9

वोल्वो बसें: 4

स्कैनिया बसें: 4

शताब्दी बसे: 3

साधारण बसें: 487 बसें निगम की बसें

अनुबंधित बसें: 91

इन डिपो से चली बसें

आगरा फोर्ट, ताज डिपो, ईदगाह डिपो, फाउन्ड्री नगर डिपो, मथुरा डिपो, बाह डिपो

Posted By: Inextlive