आगरा: बहू के हर काम में सास नुक्स निकाल देती थी। शाम को बेटा नौकरी से लौटता तो उससे भी शिकायत कर देती। बहू ने सास की आदत से आजिज आकर पति के घर में घुसने का रास्ता बदल दिया। इसके बाद भी जब हस्तक्षेप खत्म नहीं हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। रविवार को परामर्श केंद्र में पुलिस और काउंसलर के समझाने पर पति-पत्नी के बीच सुलह हो सकी। काउंसलर ने सात दंपती में सुलह कराई।

हर काम में कमी निकालने की कंप्लेन

शहरी इलाके की रहने वाली बहू ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की थी। उसका आरोप था कि सास और ससुर उसके हर काम में नुक्स निकालते हैं। सिर्फ यही नहीं शाम को जब पति घर लौटता है तो उसके भी कान भरते हैं। इससे नाराज होकर वह मायके चली आई थी। वह पति के साथ शांति से रहना चाहती है। बहू की शिकायत पर काउंसलर और पुलिस ने उसके पति से बातचीत की। उसने पत्नी के आरोपों को गलत बताया। पति का काउंसलर से कहना था कि पत्नी के कहने पर उसने घर में घुसने का रास्ता बदल लिया है। वह माता-पिता से अलग मकान के उपरी हिस्से में रहता है। इसके बावजूद पत्नी मीन-मेख निकालते हुए उसे परेशान कर रही है। काउंसलर द्वारा दोनों को समझाने के बाद पति-पत्नी ने एक दूसरे से शिकायत नहीं करने का वादा किया। इसके बाद पत्नी उसके साथ घर लौटी। परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी कमर सुल्ताना ने बताया कि कांउसि¨लग के बाद सात जोड़ों में सुलह कराई गई।

Posted By: Inextlive