काबू नहीं हो पा रहा बुखार, मरने वालों की संख्या 33 पहुंची

नगला अमान में 20 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव, जिले भर में 56 केस

फिरोजाबाद: वातानुकूलित ऑफिस में बैठे अफसर एक पखवाड़े से व्याप्त जानलेवा बुखार के प्रकोप का तापमान नहीं माप सके। रोजाना ही मरीजों की बढ़ती संख्या और अस्पतालों में कई जिंदगियों के दम तोड़ने की बेकाबू और भयावह स्थिति देख घबराए इन अफसरों ने हालात में 'थर्मामीटर' डाला तो बीमारी का वायरस देख होश उड़ गए। हल्का बुखार नहीं, ये जानलेवा डेंगू का डंक पाया गया। शनिवार को जिले में 33 मरीजों में डेंगू पाजिटिव पाया गया, अब तक कुल संख्या 56 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान दस लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेजी रिपोर्ट में 28 अगस्त तक बुखार से मरने वालों की संख्या 33 बताई है।

10 ने तोड़ा दम

पिछले 24 घंटे में शहर के अंबेडकर नगर निवासी रामू शंखवार की 14 वर्षीय बेटी साधना, सुदामा नगर निवासी संजय के छह वर्षीय पुत्र वीरू, आजाद नगर निवासी संजय शंखवार के 11 वर्षीय पुत्र गौतम, हिमायुंपुर निवासी सुनील की 10 वर्षीय पुत्री अंजलि, शेखपुरा निवासी विनोद के 15 वर्षीय पुत्र शिवम, कपावली निवासी विमल की 17 वर्षीय पुत्री शिवानी सहित 10 लोगों ने दम तोड़ दिया। शनिवार को मेडिकल कालेज में 41 मरीज भर्ती कराए गए। नारखी ब्लाक क्षेत्र के गांव नगला अमान सहित आसपास के गांवों में भी घर-घर चारपाई बिछी हैं। शहरी क्षेत्र भी चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को मरीजों की एंटीजन जांच कराई। मेडिकल कालेज में 44 मरीजों में से 13 में डेंगू की पुष्टि हुई। नगला अमान में 20 मरीज डेंगू की चपेट में पाए गए।

Posted By: Inextlive