आगरा: नोडल अधिकारी डीजी जेल आनंद कुमार ने अतिक्रमण और जाम को शहर की मुख्य समस्या बताया। आम लोगों को इससे राहत दिलाने के लिए पुलिस और संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से प्रयास करने को कहा।

पुलिस लाइन में बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान डीजी ने कहाकि ताजनगरी में दो दिन के दौरान तीन प्रमुख समस्याएं सामने आई हैं। इनमें अतिक्रमण, जाम और मलिन बस्तियों में शराब पीकर मारपीट की छोटी घटनाएं हैं। अतिक्रमण के चलते ही जाम की व्यस्त बाजारों और प्रमुख मार्गो पर जाम की समस्या होती है। इससे राहत दिलाने के लिए पुलिस को नगर निगम समेत अन्य संबंधित विभागों के साथ संयुक्त प्रयास करना होगा। अधीनस्थों को इसे लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंनें बस्तियों में शराब पीकर मारपीट की छोटी घटनाओं पर अंकुश लगाने को कहा है। डीजी ने कहाकि संकरी गलियों में बाइक और पैदल गश्त बढ़ाई जाएगी। सर्दियों में शहर की सीमा से लगी नवविकसित कॉलोनियों में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसी कॉलोनियों को चिन्हित कर वहां गश्त बढ़ाई जाएगी। जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधियों पर भी सर्विलांस और बीट सिपाही की मदद से नजर रखी जा रही है। इससे भी अपराधों पर अंकुश लगा है।

Posted By: Inextlive