- नगर पंचायत के अधिकारी नहीं दे रहा ध्यान

- ग्रामीणों ने की अधिकारियों से सफाई कराने की मांग

पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के राजाखेड़ा रोड स्थित प्राचीन दाऊजी मंदिर के पास बना कुंड गंदगी से अटा पड़ा है। उक्त कुंड की सफाई के लिए कई बार नगर पंचायत में शिकायत की गई लेकिन स्थिति जस की तस है। प्राचीन कुंड के पानी में कीड़े और मच्छर पैदा हो गए हैं। इसके कारण ग्रामीण परेशान हैं। साथ ही उनमें रोष है। उन्हें संक्रामक रोग फैलने का डर सता रहा है।

कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत राजाखेड़ा रोड स्थित प्राचीन दाऊजी मंदिर के पास एक काफी पुराना कुंड है। इसकी सफाई कई महीनों से नहीं हुई है। प्राचीन कुंड में सावन माह के बाद मोहर छठ का मेला लगता है। दूरदराज से ग्रामीण महिलाएं मोहर विसर्जित करने इस कुंड में आती हैं। साथ ही कुंड में विवाह की अन्य सामग्री भी विसर्जित की जाती है। इसके कारण कुंड गंदगी से अटा पड़ा है। सफाई न होने के कारण कुंड के पानी से दुर्गध फैल रही है। इसके कारण बस्ती के लोगों को खासी परेशानी हो रही है। कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में की गई। इसके बाद भी कर्मचारियों ने कुंड की सफाई नहीं की। नगर पंचायत के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से कुंड की सफाई कराने की मांग की है।

Posted By: Inextlive