AGRA. शहर में हजारों केस ऐसे हैं कि किराएदारों ने घर और दुकानों पर क?जा कर कोर्ट में केस डाल रखे हैं शाहगंज एरिया में ठेल लगाने वाले वृद्ध की शॉप पर क?जा कर दबंग ने कोर्ट में केस डाल दिया. वृद्ध ने जब शॉप खाली कराने के लिए जोर डाला तो दबंग ने जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने पीडि़त की मदद करते हुए दबंग को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया. दबंग ने ऐसा खेल खेला कि एसओ और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर हो गए.


छोले-भटूरे की ठकेलथाना शाहगंज के केदार नगर निवासी ओमप्रकाश 70 साल छोले-भटूरे की ठकेल लगाकर परिवार को चला रहा है। ओमप्रकाश की राम नगर की पुलिया के पास शॉप है, कुछ आमदनी हो जाए इसलिए शॉप को ओमप्रकाश ने दीपक निवासी बालाजी पुरम को 26 साल पहले किराए पर दी थी। कोर्ट में कर दिया केसदबंग दीपक ने कुछ माह बाद ही किराए के रुपए देना बंद कर दिया। और सीधे कोर्ट में जमा करना शुरू कर दिया.ओमप्रकाश अपनी शॉप खाली कराने के  लिए कई जगह गुहार लगा चुका है। लेकिन उसे कोई इंसाफ नहीं मिला। दबंग इटावा से बिलांग  करता है। सत्ता पक्ष का होने की भी धमकी देता। पुलिस भी उसकी हनक में डर जाती।वृद्ध को मारने की कोशिश


दो जनवरी को वृद्ध ने शॉप खाली कराने के लिए कहा, तो दीपक ने उसके घर जाकर जान से मारने की कोशिश की थी। कंट्रोलरूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध का मेडिकल कराया। पुलिस ने धारा 307, 452, 324, 504 में मुकदमा दर्ज कर दबंग को पांच जनवरी को जेल भेज दिया। तब कहींं जाकर इंसाफ की आस जागी।एसओ, एसआई लाइन हाजिर

दंबग के परिजनों ने अपनी पहुंच का फायदा उठाया और मामले को तूल दे दिया। एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ लोहामंडी को सौंपी। जिसमें कुछ कमियां पाते हुए एसओ सुनील कुमार यादव और केदार नगर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ की एसओ जगदीशपुरा की भी कंप्लेन मिल रही थी। उन्हें भी हटाकर उनके स्थान पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को भेजा है.

Posted By: Inextlive