यूरोपियन निवेश बैंक ईआईबी के उपाध्यक्ष क्रिश्चियन केटल थॉमसन ने गुरुवार को 5 सदस्यीय टीम के साथ आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का दौरा किया. यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने ईआईबी टीम को प्रोजेक्ट की जानकारी दी. ईआईबी टीम ने प्रोजेक्ट की गति की सराहना की. इसके साथ ही यूपीएमआरसी के गोरखपुर मेट्रोलाइट और लखनऊ मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर समेत सभी प्रोजेक्ट में वित्तीय सहायता की पेशकश की.

आगरा। ईआईबी टीम के सदस्यों ने आगरा मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के स्टेशनों ताज ईस्ट गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन के साथ, निर्माणाधीन अंडरग्राउंड स्टेशन आगरा फोर्ट में निर्माण कार्य का जायजा लिया। ईआईबी की टीम ने पीएसी ग्राउंड स्थित आगरा मेट्रो डिपो का भी दौरा किया। तकनीकी पहलुओं को भी परखा। उपाध्यक्ष थॉमसन ने कहा कि ईआईबी को आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में निवेश करने एवं योगदान देने पर गर्व है। क्योंकि इस परियोजना में मेट्रो संचालन से न सिर्फ शहरवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि इस ऐतिहासिक शहर में आने वाले पर्यटकों को भी सहुलियत होगी। आगरा मेट्रो रेल परियोजना देश की छठवीं मेट्रो परियोजना है, जो ईआईबी द्वारा वित्तपोषित है।


आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट

लंबाई
29.4 किमी

कॉरिडोर
दो

स्टेशन
27


इससे पहले भी आई टीम
इससे पहले भी 9 से 13 अप्रैल के बीच ईआईबी के निवेश अधिकारियों की टीम ने भी यूपीएमआरसी की मेट्रो परियोजनाओं का दौरा किया था। टीम आगरा मेट्रो परियोजना में तीव्र गति से चल रहे निर्माण कार्य से बहुत प्रभावित हुई थी। टीम ने लखनऊ और कानपुर मेट्रो के परिचालन मार्गों पर ट्रेन राइड करते हुए कहा था कि ये इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी का एक शानदार उदाहरण है।



यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक आगरा मेट्रो परियोजना के लिए 450 मिलियन यूरो का वित्तपोषण करेगा। इस राशि को भारत सरकार से पास-थ्रू असिस्टेंस (पीटीए) के रूप में सकल बजटीय संसाधनों के माध्यम से यूपीएमआरसी को उपलब्ध कराया जाता है। ईआईबी कानपुर और लखनऊ मेट्रो रेल परियोजनाओं की भी वित्तपोषक एजेंसी है।

एसके मित्तल, डायरेक्टर फाइनेंस

मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। तय मानकों के अनुसार इसका निर्माण कराया जा रहा है।
संजय मिश्रा, डायरेक्टर वर्क एंड इंफ्रास्ट्रक्चर

आगराइट्स को तय समय में मेट्रो की सौगात मिलेगी। प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य समय से चल रहा है। ईआईबी की टीम ने भी इसकी प्रशंसा की है। साथ ही यूपीएमआरसी के अन्य प्रोजेक्ट्स में भी वित्तीय सहायता की पेशकश की है।
कुमार केशव, एमडी, यूपीएमआरसी

Posted By: Inextlive