आगरा : महिलाओं को सशक्त बनाने को शुरू किए गए मिशन शक्ति के तहत एसएसपी बबलू कुमार ने भी पुलि¨सग में सकारात्मक प्रयोग किया है। उन्होंने भ्रांतियों को तोड़ते हुए आठ महिला सब इंस्पेक्टर को पुलिस चौकियों के चार्ज दिए हैं। इनमें से कई पुलिस चौकी संवेदनशील भी मानी जाती हैं। एसएसपी की बैठक में महिला सब इंस्पेक्टरों ने हर चुनौती के लिए तैयार होने की बात कही। तब उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई हैं।

एसएसपी ने पिछले दिनों महिला सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबलों की बैठक की थी। उन्होंने बैठक में उन्हें मोटिवेट किया था। उन्होंने कहा कि महिलाएं कमजोर नहीं हैं, इसका उदाहरण पुलि¨सग से देना होगा। महिला होने के नाते वे महिलाओं की समस्या को बेहतर समझकर निदान कर सकती हैं। मिशन शक्ति में हम महिलाओं और युवतियों को यही संदेश दे रहे हैं। उन्होंने बैठक में पूछा था कि पुलि¨सग की चुनौती स्वीकार करने को कितनी महिला सब इंस्पेक्टर तैयार हैं। 18 महिला सब इंस्पेक्टरों ने अपनी सहमति दी थी। इनमें से आठ ने खड़े होकर कहा कि वे तैयार हैं। कुछ पारिवारिक कारणों से तैयार नहीं थीं तो कुछ प्रशिक्षु होने के कारण चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी नहीं ले सकती थीं। एसएसपी ने सभी को शहर की पुलिस चौकियों पर तैनाती दी है। रेखा शर्मा को चौकी प्रभारी जयपुर हाउस, पूजा देवी को चौकी प्रभारी ताजमहल, मीनू गलियान को चौकी प्रभारी अलकापुरी, हेमलता पाल को चौकी प्रभारी पीपल मंडी, नीलम राणा को चौकी प्रभारी पालीवाल पार्क, ज्योति को चौकी प्रभारी लालकुर्ती, शैली राणा को चौकी प्रभारी केदार नगर और दमयंती को चौकी प्रभारी सखी, आशा ज्योति केंद्र बनाया गया है। एसएसपी ने बताया कि इन चौकियों में कुछ संवेदनशील भी हैं। मगर, चुनौती के रूप में महिला सब इंस्पेक्टर ने जिम्मेदारी स्वीकार की है। उम्मीद है कि बेहतर पुलि¨सग करेंगीं।

Posted By: Inextlive