ईसीआई भारत चुनाव आयोग डिजिटल हो गया है. अब आप घर बैठे ही जानकारी ले सकते हैं. इसमें सी-विजिल एप सुविधा एप मतदाता हेल्प लाइन एप समेत अन्य मोबाइल एप जारी कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की पूरी चुनावी प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है. इस बार चुनाव आयोग मोबाइल एप के जरिए हर वक्त अपडेट रहेगा. इन मोबाइल एप के माध्यम से लोग प्रत्याशी से लेकर बूथ तक प्रत्येक जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं.

आगरा। चुनाव के दिन आयोग की हर गतिविधि पर नजर रहेगी। रियल टाइम अपडेट मॉनीटरिंग सिस्टम पीडीएमएस एप के जरिए मॉनीटरिंग हो सकेगी। इसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर रिटर्निंग ऑफिसर और डीएम एसएसपी के नम्बर अपडेट रहेंगे। इस सिस्टम पर पोलिंग पार्टी के रवाना होने से ईवीएम के जमा होने तक की सभी जानकारी होंगी। इस दौरान इस सिस्टम पर रजिस्टर्ड अधिकारियों को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा। इस पर अधिकारी को हर दो घंटे बाद वोटिंग प्रतिशत अपडेट किया जाएगा। सिस्टम पर जिला बार सिग्नल शो होंगे। जिस जिले में सब कुछ ठीक चल रहा है, तो सिग्नल ग्रीन रहेगा। गड़बड़ी होने पर सिग्नल रेड हो जाएगा।

ये मोबाइल एप हैं काम के
- सी-विजिल एप: चुनाव आयोग द्वारा सी-विजिल एप जारी किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी आम व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट भेज सकता है। इसमें लिखित कंप्लेन फोटो, वीडियो आदि भेज सकते हैं। इसमें 100 मिनट के भीतर कार्रवाई होगी। कंप्लेन करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

-सुविधा कैंडिडेट एप: इस मोबाइल एप के माध्यम से कैंडिडेट घर बैठे ही नाम- निर्देशन दायर कर सकता है। अनुमति लेना अनुमति की जांच आदि की सुविधा मुहैया कराता है।
मतदाता वोटर हेल्प: इस मोबाइल एप के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं, ऑनलाइन फार्म जमा करा सकते हैं। बूथ लेवल ऑफिसर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बूथ को सर्च कर सकते हैं। वोटर लिस्ट को पीडीएफ रुप में डाउनलोड कर सकते हैं।

पीडब्ल्यूडी एप: इस एप के माध्यम से दिव्यांगता के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। इस एप से दिव्यांगता का एपिक नंबर दर्ज उन्हें पीडब्ल्यूडी मतदाता के रुप में चिन्हित करता है। ये स्वत: ही पूरा विवरण प्राप्त कर लेगा। ये दृष्टिविहीन व्यक्तियों को वॉयस, एक्सेस और सलेक्ट स्पीक की विशेषता उपलब्ध कराता है।

वर्जन
मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सी-विजिल एप पर कोई भी कंप्लेन कर सकता है। प्राप्त कंप्लेन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-यशवर्धन श्रीवास्तव , एडीएम फाइनेंस एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी आगरा

Posted By: Inextlive