मस्जिद के बाहर लगी टिनशेड हटाने को दिया समय, आज फिर चलेगा अभियान

कई दुकानदारों ने नाली व सड़क पर बना रखी थी भट्ठियां, ध्वस्त कर दी गईं

फीरोजाबाद: बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान मुस्लिम इलाके 30 फुटा रोड पर चला। महाबली खूब गरजा और बरसा भी। यहां जगह-जगह दुकानों के बाहर लगी टिनशेड और भट्ठियां आदि ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई को लेकर खलबली मची रही। वहीं मस्जिद के बाहर लगी टिनशेड हटाने को मोहलत दी गई है।

प्रशासनिक और नगर निगम के अधिकारी सायं करीब चार बजे रसूलपुर क्षेत्र अंतर्गत नैनी ग्लास के सामने 30 फुटा रोड पर पहुंचे। यहां से अभियान की शुरुआत की गई। अभियान की भनक लगने के साथ ही खलबली मच गई। अनेक दुकानदार खुद ही सामान हटाने में जुट गए। यहां हर एक दुकान के आगे टिनशेड और त्रिपाल पड़ी हुईं थी। साथ ही नाली व सड़क पर भट्ठियां व अन्य अतिक्रमण कर रखा था। महाबली ने एक-एक कर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। टिनशेड ध्वस्त कर दी गईं वहीं भट्ठियां तोड़ दी गईं। अनेक दुकानदारों ने खुद ही अपनी भट्ठियां तोड़ ली। सिटी मजिस्ट्रेट र¨वद्र कुमार ने अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी है अगर पुन: अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान जुर्माना भी वसूला गया। वहीं कई लोगों के चालान भी काटे गए। महाबली मस्जिद के समीप पहुंचा तो वहां बाहर टिनशेड लगी हुई थी। टिनशेड हटाने के लिए मोहलत मांगी, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने दो घंटे का समय दिया है। चेतावनी दी अगर टिनशेड नहीं हटाया गया तो ध्वस्त कर दिया जाएगा। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया गुरुवार को भी 30 फुटा रोड पर ही अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। सभी को चेतावनी दी है वे अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा। कार्रवाई में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा थानाध्यक्ष रसूलपुर शैलेंद्र यादव व पीएसी भी मौजूद रही।

Posted By: Inextlive