आगरा: सदर पुलिस ने रोहता में ग्वालियर हाईवे पर चे¨कग के दौरान शराब तस्करी में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी कार से 260 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। आरोपियों ने बोतलों पर डिफेंस सप्लाई का फर्जी लेबल और क्यूआर कोड लगा रखा था।

चेकिंग के दौरान 5 पकड़े

एसएसपी मुनिराज ने बताया सदर पुलिस मंगलवार की रात को रोहता में ग्वालियर हाईवे पर चे¨कग कर रही थी। इसी दौरान मलपुरा की ओर से आती एक कार को घेराबंदी करके पकड़ लिया। उसमें सवार पांच युवकों को हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली। कार में 260 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। बोतलों पर डिफेंस सप्लाई का लेबल लगा हुआ था। पुलिस ने बोतलों में लगे क्यूआर कोड स्कैन किए। वे स्कैन नहीं होने पर युवकों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वे हरियाणा और राजस्थान से सस्ती शराब लेकर आते हैं। जिसमें केमिकल मिलाकर उसकी तीव्रता बढ़ाने के बाद विभिन्न कंपनी के ब्रांड की बोतलों में पैक करके बेचते हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

ये किए गए गिरफ्तार

विमल नौहवार और विनोद निवासी राम विहार कालोनी फेस-तीन, देवरी रोड सदर, भगवान सिंह, पवन और चरनजीत निवासी ककुआ थाना मलपुरा।

Posted By: Inextlive