आगरा: डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों को एक और मौका देने का प्रस्ताव परीक्षा समिति में रखा जाएगा। लंबित सेमेस्टर परीक्षाओं का ¨बदु भी समिति के सामने रख अनुमोदन लिया जाएगा

शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के पालीवाल पार्क परिसर के बृहस्पति भवन में परीक्षा समिति की बैठक है। इस बैठक में इस सत्र में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों को एक मौका और देने का प्रस्ताव रखा जाएगा। परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हजारों छात्रों ने जुलाई में विश्वविद्यालय में हंगामा भी किया था। मुय परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र संगठनों ने भी इस मुद्दे को लेकर दो दिन तक विश्वविद्यालय में हंगामा, धरना, पुतला फूंकना, टंकी पर चढ़ना, कुलसचिव का घेराव, परीक्षा नियंत्रक की गाड़ी के आगे लेटना आदि किया था। उस समय कार्यकारी कुलपति प्रो। आलोक राय ने आश्वासन दिया था कि छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें इसी सत्र में परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

Posted By: Inextlive