आगरा : केंद्रीय ¨हदी संस्थान में आनलाइन परीक्षाएं चार दिसंबर से शुरू हो रही हैं। इससे पहले 28 नवंबर और दो दिसंबर को माक टेस्ट होगा, ताकि परीक्षार्थी आनलाइन परीक्षा का प्रारूप समझ सकें।

इस साल संस्थान में 88 विदेशी छात्रों को प्रवेश मिला है। कोरोना के कारण विदेशी और स्वदेशी छात्रों की आनलाइन कक्षाएं ही चलेंगी। संस्थान में चार दिसंबर से पिछले सत्र की आनलाइन परीक्षाएं शुरू होंगी। 161 छात्र परीक्षा देंगे। इसके लिए छात्रों को परीक्षा से पूर्व ही मोबाइल, इंटरनेट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मोबाइल एप से होने वाली परीक्षा का प्रारूप समझाने के लिए 28 नवंबर और दो दिसंबर को माक टेस्ट कराया जाएगा। संस्थान के कुलसचिव डा। चंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया कि 28 नवंबर और दो दिसंबर को परीक्षा केवल अभ्यास के लिए होगी। परीक्षा में उत्तर पूर्व के आठ राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत के चार राज्यों के छात्र शामिल होंगे। परीक्षा 12 दिसंबर तक चलेंगी।

Posted By: Inextlive