बस टिकट के नाम पर सवारियों को किया जा रहा गुमराह बस स्टैंड के आसपास सक्रिय गैंग कर रहा ठगी की वारदात.

आगरा(ब्यूरो) शहर में शातिर ठग लोगों से वारदात को अंजाम देने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वहीं बस स्टैंड के आसपास सक्रिय गैंग यात्रियों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है। रविवार को इस संबंध पीडि़त यात्री ने रकाबगंज थाने में मामले की कंप्लेन की, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शातिरों की तलाश शुरू कर दी है।

पता पूछने वालों पर शातिरों की नजर
बस स्टैंड के आसपास अगर आप बस के बारे में किसी अजनबी से जानकारी ले रहे हैं तो होशियार हो जाएं, क्योंकि परिसर में सक्रिय गैंग आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं। रविवार को इसी तरह शातिर ठगों ने युवक को गुमराह कर ठगी का शिकार बनाया। इसी तरह मुरैना के लिए जाने वाली महिला रेवती भी शातिर ठगों का शिकार हो चुकी है।
ट्रैवल्स ने थमा दी सामान की स्लिप
गया के रहने वाले श्याम कुमार ने रविवार को ईदगाह बस स्टैंड पर गया जाने के लिए पूछताछ की, इस पर एक युवक द्वारा उसे पास के ट्रैवल्स से टिकट खरीदने को कहा, ऐसे में श्याम कुमार ने बिहार के गया जाने के लिए टिकट खरीदा, जिसके 1700 रुपए लिए गए। वहीं शातिरों ने श्याम को बिहार के गया जाने वाली बसों में बैठा दिया।

बस में बैठे युवक को रास्ते में उतारा
बस में सवार होकर बिहार के गया जाने वाले श्याम कुमार को ईदगाह बस स्टैंड से 15 किलो मीटर की दूरी पर बस से उतार दिया। युवक द्वारा टिकट होने की जानकारी दी गई, लेकिन परिचालक ने ट्रैवल्स द्वारा दी गई स्लिप को सामान की स्लिप बताकर रास्ते में उतार दिया। तब उसे ठगी का अहसास हुआ।

पीडि़त यात्री ने की पुुलिस कंप्लेन
ईदगाह बस स्टैंड पर ठगी का शिकार हुए युवक ने पुलिस को ठगी की तहरीर दी, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसे में पूर्व ठगी का शिकार हो चुकी महिला से वारदात करने वालों की भी तलाश की जा रही है।

बस स्टैंड आसपास असमाजिक तत्व
ईदगाह बस स्टैंड के आसपास अवैध रूप सेे बनी दुकानों और ढाबों के आसपास असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, ऐसे में वह बाहर से आने वाली सवारियों को अपना शिकार बनाने के लिए सक्रिय रहते हैं। कभी-कभी आसपास यात्रियों का सामान लेकर भी गायब हो जाते हैं, वहीं सवारियों के साथ मेल जोल कर जहरखुरानी की वारदात को भी अंजाम देते हैं।


जोधपुर से बिहार के गया जा रहे यात्री द्वारा ठगी की कंप्लेन की है, पीडि़त की शिकायत को संज्ञान लिया गया है, कैला देवी ट्रैवल्स के नाम से रसीद पर 1700 रुपए लिए गए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।
राकेश कुमार, थाना प्रभारी रकाबगंज

Posted By: Inextlive