फतेहपुर सीकरी के गांव उत्तू की घटना

ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम, हंगामा

आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के उत्तू गांव में गुरुवार को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान की मौत हो गई। मौत की सूचना पर ग्रमीणों ने विद्युत स्टेशन पर डेड बॉडी को रखकर जमकर हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गये। उन्होंने हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाया और पीडि़त परिवार को पांच लाख रुपये का चेक और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही आक्रोशित ग्रामीण शांत हो सके।

गुरूवार को शाम को 4.30 बजे आक्रोशित ग्रामीण डेडबॉडी

थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के उत्तू गांव में विद्युत विभाग ने किसान के ट्यूबवेल का कनेक्शन काटने के बाद विभाग के कर्मचारियों ने केबल को पोल पर ही लटका छोड़ दिया। इसमें करंट था और ये केबल खेत में काम कर रहे किसान राजेंद्र उर्फ राजो सिंह पुत्र भीमा के ऊपर गिरी और उसकी मौत हो गई। इस पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। इस मौके पर मंत्री चौधरी उदय भान सिंह व प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी उमरगांव शेखर पाठक, इंस्पेक्टर राजकमल बालियान ने ग्रामीणों को लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए। मौके पर पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल, राजेंद्र सरपंच, राधेश्याम सिंह डागुर, प्रधान, टिकेंद्र चौधरी, पूर्व प्रमुख उदयभान चौधरी, उमेश शर्मा। चौधरी रामेश्वर एडवोकेट, टीकम सिंह समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive